Operation Early Morning : शाजापुर का PFI Connection...पार्षद और पेंटर को पूछताछ के बाद जेल में डाला
शाजापुर शहर में मंगलवार तडक़े पांच बजे के करीब मप्र के आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) की कार्रवाई से खलबली मच गई। शाजापुर पुलिस को साथ लेकर ATS ने मनिहारवाड़ी और ज्योतिनगर में कार्रवाई की। मनिहारवाड़ी से ATS ने वार्ड 12 के पार्षद समीउल्ला खान और ज्योतिनगर से पेंटर शाकीर को हिरासत में लिया। दोनों से दिनभर गुप्त जगह पर पूछताछ की गई। इसके बाद ATS ने उन्हें शाजापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों को तहसील कोर्ट में पेश किया, जहां से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल में डाल दिया गया।
अलसुबह कार्रवाई से हलचल
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
मध्य प्रदेश की Anti Terrorist Squad ने शाजापुर पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। एसपी जगदीश डावर ने बताया कि वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद समीउल्ला को मंगलवार तडक़े उसके मनिहारवाड़ी स्थित घर से ATS ने हिरासत में लिया। इसके बाद ATS टीम ज्योतिनगर पहुंची। यहां से शाकीर पिता सलीम को हिरासत में लिया गया। शाकीर पेंटिंग का काम करता है। MP ATS ने दोपहर बाद तक पूछताछ की। दोनों से जरूरी जानकारी लेने के बाद ATS ने इन्हें शाजापुर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
निर्दलीय चुनाव जीता है समीउल्ला
ATS की गिरफ्त में आया वार्ड 12 का पार्षद समीउल्ला निर्दलीय चुनाव लड़ा। उसे Popular Front of India (PFI) की राजनीतिक पार्टी Social Democratic Party of India (SDPI) का समर्थन हासिल था। इस चुनाव में समीउल्ला ने अप्रत्याशित रूप से जीत दर्ज की थी। इसके बाद समीउल्ला के विजय जुलूस में देश विरोधी नारे लगे। इसके आरोप में समीउल्ला के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई और उसे गिरफ्तार कर उज्जैन की भैरवगढ़ स्थित सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया। हाल ही में वह इस मामले में जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था।
देशभर में हुई है कार्रवाई
गौरतलब है कि National Investigation Agency (NIA) ने तीन दिन पहले देशभर में छापामार कार्रवाई की थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसे ऑपरेशन मिडनाइट नाम दिया गया। इस कार्रवाई में NIA ने PFI से जुड़े 106 लोगों को हिरासत में लिया। इन पर टेरर फंडिंग सहित अन्य आरोप हैं। इसके अलावा मंगलवार को एक बार फिर NIA ने देशभर के आठ राज्यों में कार्रवाई की है। रिपोट्स के मुताबिक अब तक 217 पीएफआई लीडर हिरासत में लिए जा चुके हैं। NIA उनके आतंकी कनेक्शन की जांच कर रही है।
इधर, मंगलवार सुबह मप्र के आंतकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने उक्त कार्रवाई कर शहर में हलचल पैदा कर दी। हालांकि उक्त कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह का विरोध टीम को नहीं झेलना पड़ा। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के लिए ATS की टीम रात को ही शहर आ चुकी थी और पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की प्लानिंग की गई। जिस तरह NIA ने Operation Midnight किया, उसी तरह मप्र ATS और शाजापुर पुलिस ने operation early morning में समीउल्ला और शाकीर को हिरासत में लिया। हालांकि दोनों ने पूछताछ में क्या कबूला, इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
पहले भी आया है शाजापुर का नाम
इस कार्रवाई से पहले भी देश की जांच एजेंसियां यहां आकर कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है। शाजापुर शहर प्रदेश में संवेदनशील शहरों की श्रेणी में आता है। शहर के तार बड़ी आतंकी घटनाओं से भी जुड़े रहे हैं। इसमें अक्षरधाम मंदिर पर हुआ हमला और मालेगांव धमाके भी शामिल हैं। शाजापुर से आतंकी संगठन से जुड़े करीब 35 लोग पकड़ में आ चुके हैं। वहीं कालापीपल में ट्रेन में ब्लास्ट की घटना भी हो चुकी है। इसके अलावा अन्य मामले में हैं, जिनके कारण शाजापुर का नाम सुर्खियों में रहा है।
एसपी ने की अपील
एसपी जगदीश डावर ने शाजापुर के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपने आसपास ऐसी कोई भी गतिविधि नजर आए, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ ही हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है।