शाजापुर: चलते ट्रैक्टर में फैला करंट, चालक की मौत
नर्मदा परियोजना के काम के दौरान रेहली गांव में हुआ हादसा
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR
बेरछा थाना क्षेत्र के ग्राम रेहली में सोमवार दोपहर को नर्मदा परियोजना के काम में लगे एक ट्रैक्टर में बिजली का तार टच होने से करंट फैल गया। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पीएम के पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई है।
बेरछा थाने के एएसआई भोपाल सिंह ने बताया कि ग्राम रेहली और बेरछी के बीच नर्मदा परियोजना में पाइप लाइन बिछाए जा रहे हैं। इस काम में रेहली निवासी संजू गुर्जर (24) भी लगा हुआ था। दोपहर के समय वह टे्रक्टर पर पाइप रखकर ले जा रहा था। तभी पाइप बिजली के तार को छू गया। इससे ट्रैक्टर में करंट फैल गया और झुलसने से संजू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।