अगर यह निर्देश मान लिया गया तो शाजापुर में बगैर हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

सोमवार को शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें सडक़ हादसों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा हुई और निर्देश भी जारी किए गए। इसमें महत्वपूर्ण निर्देश दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता का भी है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बगैर हेलमेट गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई करें, साथ ही पेट्रोल पंप वालों को भी पाबंद करें कि बगैर हेलमेट आए बाइक चालकों को पेट्रोल ना दें।

अगर यह निर्देश मान लिया गया तो शाजापुर में बगैर हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल
बैठक में उपस्थित कलेक्टर-एसपी व अन्य

जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

बैठक में कलेक्टर जैन ने एनएचएआई विभाग के अधिकारी को दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट का चिह्नांकन कर लाइट, साइन बोर्ड आदि का प्रबंध करने के निर्देश दिए। एनएचएआई दुर्घटना संभावित स्थानों पर धीमी गति से चलने एवं हेलमेट का उपयोग करने संबंधी साइनबोर्ड लगाएं। 

कलेक्टर जैन ने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में भी सडक़ों पर मवेशियों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। मवेशियों को सडक़ों पर बैठने नहीं दें। उन्होंने एबी रोड, नई सडक़, पार्क, आइटीआई के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने अस्पताल एवं होटलों की फायर ऑडिट इंजीनियर से करवाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिए कि सडक़ों के फुटपाथ से अतिक्रमण हटाएं। 

यह भी पढ़ें...  खबरीराम ने पहले ही कहा था, कलेक्टर के ऐसे निर्देश जिनका पालन मुश्किल, अब सात दिन बाद फिर वही निर्देश

परिवहन अधिकारी अनफिट वाहनों पर कार्रवाई करें। यातायात पुलिस ब्रिथ एनॉलाईजर से शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों की जांच करें तथा शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट लगाए बिना वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करें। ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेडियम पेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों को पाबंद करें। इस दौरान उन्होंने जिले में सडक़ सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देना तथा सडक़ सुरक्षा से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें...  नए नगर पालिका भवन में धरना-प्रदर्शन का शुभारंभ, चैनल पर बांधा गमछा

एसपी ने दिए दुर्घटनाओं के कारण पता करने के निर्देश

इस अवसर पर नवागत एसपी जगदीश डावर ने आरआई को बैठक लेकर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शहर में आने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी कहा। ट्रैफिक सिग्नल पर लेफ्ट टर्न ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें... युवाओं के बाइक स्टंट ने ली शाजापुर के इंजीनियर की जान

यह थे बैठक में उपस्थित

बैठक में एसडीएम शैली कनाश, एसडीओपी दीपा डोडवे, जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण रवींद्रकुमार वर्मा, सीएमओ राकेश चौहान, आरआई विक्रमसिंह भदौरिया, डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट विक्रमसिंह मालवीय, सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया एवं यातायात प्रभारी सत्येन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता गायत्री विजयवर्गीय भी उपस्थित थी।

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

शिवराज ने लगाई फटकार, पांच घंटे में ही हटा दिए गए शाजापुर एसपी
शाजापुर एसपी को हटाने की एक चर्चा यह भी
शाजापुर भाजपा में असंतोष: इस्तीफा देकर कार्यकर्ता ने जिला पदाधिकारियों को बताया अहंकारी, फेसबुक पर की पोस्ट, लोगों ने की तीखी प्रतिक्रिया
शाजापुर विधायक हुकुमसिंह कराड़ा के बेटे की कार ने व्यापारी की कार को तीन बार टक्कर मारी और 400 मीटर तक घसीटा
दहल जाता शाजापुर का बस स्टैंड, आनंद कोल्ड ड्रिंक के बाहर घरेलू गैस सिलेंडर की नली फटी, भडक़ गई आग, मची अफरा-तफरी
शाजापुर कलेक्टर ने दिए ऐसे निर्देश, जिनका पालन होना मुश्किल
सावधान: शाजापुर में घर-घर पुलिस की दस्तक, जानिये क्यों