SHAJAPUR: राजस्व शिविरों में अचानक पहुंचे कलेक्टर
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम सनकोटा (खामखेड़ा), कन्हैरिया एवं कुलमनखेड़ी में लगे शिविरों का गुरुवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, तहसीलदार राजाराम करजरे, नायब तहसीलदार पंकज पवैया एवं गौरव पोरवाल भी उपस्थित थे।
ग्रामीणों से चर्चा की
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
शिविरों में कलेक्टर जैन ने बताया कि ग्रामीणजनों को राजस्व से संबंधित समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो जाए, इस उद्देश्य को लेकर राजस्व सेवा अभियान के तहत यह शिविर लगाया गया है। साथ ही कलेक्टर जैन ने ग्रामीणों को बताया कि 31 अक्टूबर 2022 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान शासन की ओर से चिंहित 33 योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभांवित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणजन अपनी समस्याओं का समाधान शिविर में करा सकते हैं। शिविर के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गांव के शेष बचे हुए पात्र हितग्राहियों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करें।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिंहित 38 योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस अभियान के उपरांत यदि कोई पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ प्राप्त करने से छूट जाता है तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिजन मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना से आर्थिक सहायता पाने के लिए आवेदन करें। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव एवं क्षेत्र के पटवारी को निर्देश दिए कि वे ऐसे लोगों को सहायता पहुंचाने में मदद करें।
कलेक्टर ने ग्राम सनकोटा में आंगनवाड़ी केन्द्र बंद होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित कार्यकर्ता और सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा। पंचायत सचिव के ग्राम में नहीं आने पर भी कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव को निर्देश दिए कि वे प्रति सप्ताह अपने प्रभार के ग्रामों में भ्रमण करें। ग्राम की पार्वतीबाई का बच्चों द्वारा भरण-पोषण नहीं करने पर कलेक्टर ने परिवार के सदस्यों के विरुद्ध भरणपोषण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा।
इसी तरह ग्राम कन्हेरिया के शिविरि में कलेक्टर ने ग्राम के 10 दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर ग्राम में ही लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम की चरनोई भूमि को खाली कराकर वहां आवारा पशुओं को रखने के लिए कहा। ग्राम में मंजूला गुप्ता ने पट्टे में सुधार करने संबंधी आवेदन दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच मधुबाई एवं उपसरपंच सावित्रीबाई भी उपस्थित थी। ग्राम पंचायत कुलमनखेड़ी में लगे शिविर में कलेक्टर ने पटवारी एवं सचिव को निर्देश दिए कि वे सभी योजनाओं में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करें। आवेदनों के परीक्षण के उपरांत पात्र आवेदकों को लाभांवित किया जायेगा। इस दौरान सरपंच ओमप्रकाश एवं पूर्व सरपंच सूरजसिंह भी उपस्थित थे।