शाजापुर: सल्फास लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची 90 साल की सम्पत बाई , मांगी इच्छा मृत्यु
सुन्दरसी में रहने वाली वृद्धा ने कहा- पडोसी के कारण उसके कच्चे घर में भरा रहा पानी, कोई नहीं क़र रहा सुनवाई
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
गुरुवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय में 90 साल की वृद्धा सल्फास की डिब्बी लेकर पहुँच गई। महिला ने समस्या का समाधान नहीं होने की दशा में इच्छा मृत्यु मांगी। हालांकि अधिकारियों ने दो दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
महिला ने आवेदन मेल लिखकर बताया कि मैं प्रार्थीनी सम्पतबाई विधवा गंगाराम मालवीय जाति बलाई, आयु-लगभग 90 वर्ष, निवासी ग्राम सुंदरसी तह. गुलाना जिला शाजापुर म.प्र.की निवासी हूं । ग्राम सुंदरसी में मेरा एक कच्चा मकान है। उसके पास रहने वाले लोगों द्वारा मेरा कच्चा मकान के ऊपर ने अपनी चद्दर लगा दी है, जिससे बरसात का सारा पानी मेरे घर के ऊपर आ गया, जिससे मेरा मकान नष्ट हो गया है इस संबंध में दिनांक 25-07-2023 को एवं 11-06-2024 को कलेक्टर शाजापुर को लिखित में आवेदन पत्र दिये हैं जिसकी प्राप्ति मेरे पास उपलब्ध है परंतु उक्त आवेदन पत्र देने के बाद से आज दिनांक तक विपक्षीगण के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गई है इस संबंध में मेरे द्वारा श्रीमान के कार्यालय के कई बार चक्कर लगा दिये हैं परंतु आज तक कोई सुनवाई नही की जा रही है। इस कारण विपक्षीगण को होसले बुलंद हो गये हैं और वह मुझे प्रताड़ित व परेशान कर रहे हैं। इस कारण परेशान होकर प्रार्थीनी श्रीमान से इच्छा मृत्यु की अनुमति चाहती है ताकि विपक्षीगण उसे परेशान व प्रताड़ित नहीं करें ।
अतः आवेदन पत्र प्रस्तुत कर श्रीमान से निवेदन है कि मुझ प्रार्थीनी के आवेदन पत्र पर तत्काल सुनवाई की जाकर विपक्षीगण के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें एवं कार्यवाही ना होने की दशा में प्रार्थीनी को इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।