शाजापुर: धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन, एक-एक कर 15 गाय कटी 

दिल्लौद के पास हुई भयावह घटना, असमय काल का शिकार बने निराश्रित गौवंश 

शाजापुर: धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन, एक-एक कर 15 गाय कटी 
पटरी पर पड़े गायों के शव।

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR

बुधवार शाम को शाजापुर जिला मुख्यालय के पास दिल्लोद रेलवे पटरी पर ट्रेन की चपेट में आने से करीब 1५ गाय कट गई। घटना के बाद ट्रेन कुछ समय के लिए यहां रुकी और अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गई। 

 मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम को 09525 हापा-नहरलागुन स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से 15 गाय और दो बछड़े ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना करीब ४.४५ बजे हुई है। ट्रेन दिल्लौद गांव के नजदीक पहुंची। इस दौरान करीब 15 गाय बीच पटरी पर चल रही थी, जो ट्रेन की चपेट में आ गए। मौका स्थल पर पहुंचने के बाद देखा गया कि गाय इतनी बुरी तरह से कटी कि उनके अवशेष पटरी के आसपास कटे हुए मिल।े जिस पर ग्रामीणों ने दुख व्यक्त किया है और उन्होंने बताया कि ट्रेन यहां एक्सीडेंट के बाद कुछ समय रुकी और ट्रेन की स्थिति देखने के बाद वह अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गई।