हेलीकॉप्टर में होके सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे
फिल्म खलनायक का गीत पालकी में होके सवार चली रे, मैं तो अपने साजन के द्वार चली है तो आपने सुना और देखा ही होगा, लेकिन शाजापुर जिले में इसी थीम पर दूसरा गाना गुनगुनाने का अवसर है। यहां पालकी की जगह हेलीकॉप्टर है। दरअसल जिले के एक गांव में दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा और शादी के बाद दुल्हन भी हेलीकॉप्टर में बैठकर विदा हुई। यह शादी पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र बनी रही।
हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, भोपाल से बेदारनगर आई बारात
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बेदारनगर में ग्रामीणों ने पहली बार अपने गांव में हेलीकॉप्टर उतरते हुए देखा। इस हेलीकॉप्टर से कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी नहीं बल्कि गांव से दुल्हन को ब्याहने दूल्हा पहुंचा था। गांव में हेलीकॉप्टर उतरा तो उसे देखने वालों की भीड़ लग गई। वैवाहिक रस्में पूरी करने के बाद शुक्रवार को दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से अपने घर लौट गया।
भोपाल के बागसेवनिया से रूपसिंह परमार के पुत्र राजेंद्र परमार का शाजापुर जिले के ग्राम बेदारनगर में दिनेश परमार की पुत्री तनु परमार से विवाह तय हुआ था। गुरुवार को यहां बारात की सभी प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान हेलीकॉप्टर उड़ता हुआ आया और गांव में पहले से तय किए स्थान पर उतरा। हेलीकॉप्टर रुकते ही इसमें से दूल्हा राजेंद्र निकला। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग गई थी। वहीं पुलिस भी मौर्चा संभाल लिया। दूल्हे को यहां छोडक़र हेलीकॉप्टर यहां से वापस लौट गया।
यह भी पढ़ें...
आबादी क्षेत्र में गैस गोदाम, किसी भी दिन आग के हवाले हो सकता है शाजापुर
गांव में हेलीकॉप्टर उतरा तो वहां भीड़ लग गई
बारात में हाथी-घोड़े, डीजे और ताशे
बारात पूरे शाही ठाटबाट से दुल्हन के घर पहुंची। इस बारात में हाथी, घोड़े, इंदौर-भोपाल के डीजे बैंड, उज्जैन से ताशा पार्टी, बग्घी आदि शामिल थे। यह बारात पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रही। बारात की अगवानी सरपंच लक्ष्मीनारायण परमार, रघुनंदन परमार, ग्राम पंचायत सचिव मनीष परमार, दुल्हन के पिता दिनेश परमार सहित समाजजनों ने की। गुरुवार शाम करीब 5 बजे हेलीकॉप्टर गांव में उतरा था। रात को वैवाहिक रस्में पूरी की गई। इसके पश्चात शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे हेलीकॉप्टर फिर से बेदारनगर पहुंचा। यहां पर दूल्हा राजेंद्र अपनी दुल्हन तनु को हेलीकॉप्टर में बैठाकर ले गया।
यह भी पढ़ें...
शाजापुर अग्निकांड: सवालों के घेरे में उद्योग विभाग, फैक्ट्री की जमीन पर कैसे बन गया कबाड़ का गोदाम
इंदौर में पिता ने दिया सरप्राइज
गुरुवार को इंदौर से भी एक बारात हेलीकॉप्टर में रवाना हुई। एक किसान ने अपने बेटे की शादी में हेलिकॉप्टर लाकर सबको चौंका दिया। इस बात की जानकारी पूरे परिवार में किसी को नहीं थी। किसान अपने बेटे-बहू को सरप्राइज देना चाहता था। साथ ही शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद दूल्हा जगुआर कार से मंडप तक पहुंचा। परंपरा पूरी करने के लिए दूल्हा घोड़ी पर भी चढ़ा।
यह भी पढ़ें...
Shajapur Pride- शाजापुर की दो बेटियों ने छू लिया आसमान, बनीं सिविल जज
दरअसल अरंडिया निवासी किसान सज्जन सिंह कुशवाह की तमन्ना थी कि उनके बेटे जयसिंह की बारात हेलीकॉप्टर से जाए। शादी तय होने के बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर लाने की पूरी तैयारी कर ली, लेकिन बेटे और परिजन को इसके बारे में कुछ नहीं बताया। गुरुवार को बारात अरंडिया से हातोद के पास बुडानिया जानी थी। शाम 5 बजे अरंडिया गांव से दूल्हा जयसिंह हेलिकॉप्टर में सवार होकर निकला। दूल्हे के साथ उसके माता-पिता भी सवार हुए। बारात जब बुडानिया पहुंची तो गांव लोग भी दूल्हे को हेलीकॉप्टर में देखकर हैरान हो गए।
यह भी पढ़ें...
पिता ने दिया नायाब तोहफा
दूल्हें जयसिंह कुशवाह ने बताया कि हर पिता अपने बेटे की शादी को यादगार बनाते हैं, लेकिन मेरे पिता ने मेरी जिंदगी का सबसे नायाब तोहफा दिया है। लोगों का कहना है कि इससे पहले उनके गांव में कभी भी हेलीकॉप्टर नहीं आया। जब दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा तो हम देखते ही रह गए। इस दौरान दोनों स्थानों पर हेलीपेड बनवाए गए थे।
खबरें और भी...
तीन करोड़ का भुगतान अटकाया तो लेनदारों को मैसेज भेजकर ठेकेदार ने गटकी नींद की गोलियां
महाकाल मंदिर को उद्योग बना दिया, मैं प्रधानमंत्री और सीएम को पत्र लिखूंगा: महामंडलेश्वर
Crime News-मंडी में विवाद, किसान पर चला दी गोली, मचा हडक़ंप
अगर महाकाल दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है
खगोल विज्ञान: 4 बजे उठकर निहारें आकाश, दिखेगा अद्भुत नजारा, एक सप्ताह तक खास रहेगी सुबह
ज्योतिष: एक दिन के लिए बनेगा गजकेसरी योग, 12 वर्ष में बनते हैं इस प्रकार के युति संयोग
अजीब संयोग: तीन साल पहले जान बची तो मनाने लगा नया जन्मदिन, इसी दिन फिर हुआ हादसे का शिकार
दो बहनों का धरना: शाजापुर जिला प्रशासन को प्रेस नोट जारी कर देना पड़ा यह स्पष्टीकरण
Video-शाजापुर में सहारा इंडिया का कार्यालय सील, निवेशकों के लाखों रुपए डकारने का आरोप