शाजापुर में तेज बारिश, जानिये क्या कहता है मौसम विभाग
आखिरकार लंबे समय बाद रविवार को शाजापुर में बरसात हुई। रविवार तडक़े से लेकर देर रात तक रुक-रुककर कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश होती रही। इसे लोगों को उमस और गर्मी से तो राहत मिली ही, साथ ही किसानों के चेहरों पर भी चमक आ गई।
रात में फिर हो सकती है तेज बारिश
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
प्री-मानसून गतिविधि के नाम पर सिर्फ बूंदाबांदी करने वाले बादल आखिरकर अब बरसने लगे हैं। रविवार को दिनभर बादल झूमकर बरसे। इससे लोगों को गर्मी से तो किसानों को बारिश की खेंच से राहत दिलाई। मौसम विभाग की मानें तो अब बारिश का दौर चलता रहेगा। वहीं रविवार देर रात इससे भी तेज और अधिक बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें... देवशयनी एकादशी: सृष्टि के पालनहार चार माह करेंगे विश्राम
बारिश का मौसम पिछले कई दिन से बन रहा है, लेकिन हवा के कारण बादल बरसे बगैर ही रुखसत होते रहे, लेकिन रविवार तडक़े करीब 4 बजे से तेज गडग़ड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश रुक-रुककर सुबह 7 बजे तक जारी रही। अलसुबह बारिश का दौर थमने के बाद एक बार फिर आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई। इसके बाद सुबह 11 बजे आसमान पर फिर बादल छाए और बारिश शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें... इंदौर का परिवार शाजापुर में हादसे का शिकार
डेढ़ इंच बारिश
मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि रविवार रात में करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई है। दिन में भी आधा इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रात में भी बारिश की संभावना है हो सकता है 2 इंच बारिश हो जाए।
यह भी पढ़ें... विधायक कराड़ा ने साफा बांधकर किया सम्मान
किसानों के चेहरे चमके
बारिश न होने की वजह से मार्च से शुरू हुई गर्मी का प्रकोप शहरवासियों को अब तक झेलना पड़ रहा था और लोगों के पसीने छूट रहे थे। लेकिन रविवार को हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। इधर किसानों का भी बारिश का इंतजार समाप्त हुआ। इस बारिश से जिन किसानों ने अब तक बोवनी नहीं की है वे भी खेतों में पहुंचने लगे हैं तो जिन किसानों ने बोवनी कर दी थी उनकी फसलों को नया जीवन मिल गया।
यह भी पढ़ें... नगर पालिका चुनाव: भारी पड़ रहा इंतजार, देवी-देवताओं के दरबार में प्रत्याशियों की हाजिरी
यह भी पढ़ें... शाजापुर की महिला आरक्षक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें... नगर पालिका चुनाव: वार्ड 3 में प्रलोभन, पुलिस ने बंद करवा दी दुकान
आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
मोबाइल नंबर 9826042841