Weather Alert: बादल के साथ ठंडी हवा का डेरा, फिर बारिश का संभावना
विदाई के पूर्व एक बार फिर मानसून मेहरबान हो सकता है और शहर में एक बार फिर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि गुरुवार रात को या शुक्रवार रात को शहर में बारिश हो सकती है।
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
गुरुवार को भी आसमान पर दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन इसके बाद ठंडी हवा ने डेरा डाल दिया जिससे शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली और मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मानसून विदा होने वाला है लेकिन इसके पूर्व शहर में बारिश की संभावना बन रही है तथा गुरुवार रात को और शुक्रवार रात को बारिश हो सकती है।
आसपास के क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश
शहर में भले ही बारिश न हुई हो, लेकिन आसपास के क्षेत्र अकोदिया, सलसलाई, गुलाना आदि क्षेत्रों में गुरुवार को करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया और इसका असर शहर में भी देखने को मिला जिसके चलते यहां ठंडी हवा चलने लगी। मौसम विभाग की माने तो अभी मानसून का दौर बाकी है। जिसके चलते दो दिनों में शहर में बारिश हो सकती है।
एसबीआई के कार मेले का समापन
शाजापुर. भारतीय स्टेट बैंक मगरिया टंकी चौराहा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेगा कार मेला का उद्घाटन एसबीआई देवास क्षेत्र के क्षेत्रिय प्रबंधक गोविंद सिन्हा द्वारा किया गया था जिसका समापन बुधवार को हुआ।
जीवजी क्लब मेे आयोजित मेले में मारुति, टाटा, महिंद्रा, हुँडई एवं रीनाल्ट कम्पनी की 15 से ज्यादा मॉडल की नई कार ग्राहको के लिए प्रदर्शित की गई। मेले के दौरान भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर भी दिए गए। मेले के दौरान एसबीआई द्वारा ऐसे ग्राहक जिनका सिविल स्कोर बेहतर है उन्हें तत्काल ऋण स्वीकृति भी दी जा रही है। जिसके चलते काफ़ी संख्या में ग्राहको ने कार बुकिंग में अपनी रुचि दिखाई।