सत्यनारायण जटिया के कमबैक से बदलेगी शाजापुर की राजनीतिक तस्वीर

सात बार सांसद रहे डॉ सत्यनारायण जटिया के भाजपा की नीति निर्धारक इकाई केंद्रीय संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल होने से उज्जैन के साथ ही शाजापुर की राजनीतिक तस्वीर भी बदलने वाली है। करीब एक दशक से हाशिये पर चल रहे जटिया अब पावरफुल हो गए हैं। ऐसे में उनके समर्थकों में भी उत्साह का संचार हो गया है।

सत्यनारायण जटिया के कमबैक से बदलेगी शाजापुर की राजनीतिक तस्वीर
शाजापुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जटिया का स्वागत

प्रदेश की राजनीति में हलचल

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

डॉ सत्यनारायण जटिया के अचानक इस तरह संसदीय बोर्ड और केेंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य बनने के बाद उज्जैन संभाग के साथ ही प्रदेश की राजनीति में हलचल नजर आ रही है। आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में उनका सीधा दखल रहेगा। बैनर, पोस्टर और राजनीतिक कार्यक्रमों के मंच से दूर हो चुके जटिया के पोस्टर अब फिर से नजर आने लगे हैं। रविवार को वे उज्जैन लौटे तो उनके स्वागत में उज्जैन के साथ ही शाजापुर, देवास, रतलाम, इंदौर सहित अन्य शहरों के भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया। जटिया की खासियत यह है कि वे भले की अनुसूचित जाति से हैं, लेकिन समाज के हर वर्ग में उनकी गहरी पैठ है।

यह भी पढ़ें...   Public issue : मुरादपुरा हनुमानजी के भक्तों की कठिन परीक्षा, मंदिर तक जाना हो गया खतरनाक

लंबे समय तक साइड लाइन रहे जटिया

डॉ सत्यनारायण जटिया का नाम भाजपा के वरिष्ठ और कद्दावर नेताओं की सूची में शामिल रहा है, लेकिन करीब एक दशक से वे हाशिये पर धकेल दिए गए थे। उज्जैन के राजनीतिक कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति ना के बराबर रहती थी। इसके अलावा राजनीतिक पोस्टरों में भी उनकी तस्वीर नहीं होती थी। बड़े नेताओं के कार्यक्रम में भी उन्हें मंच पर सबसे आखिरी कुर्सी दी जाती थी। हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनावों में भी उनकी उपस्थिति बहुत ही कम जगहों पर देखने को मिली। इन सबके बाद जटिया सबसे पावरफुल समितियों में शामिल हो गए हैं। ऐसे में अब उनके शार्गिद भी एक्टिव हो गए हैं। अब आने वाले चुनावों में उनकी भूमिका भी बढ़ जाएगी, क्योंकि भाजपा में जिला, प्रदेश के बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से ही टिकट फाइनल होती है।

यह भी पढ़ें...  Public issue : नए भवन में ओटी और पुराने में एक्स-रे, जिला अस्पताल में टूटी हड्डी के साथ 300 मीटर का चक्कर

यह है मायने

प्रदेश की राजनीति में डॉ सत्यनारायण जटिया का क्या प्रभाव रहेगा, फिलहाल तो इसका पूर्वानुमान ही लगाया जा सकता है, लेकिन इन समितियों के क्या मायने हैं इसे थावरचंद गेहलोत के प्रभाव से समझा जा सकता है। गेहलोत उज्जैन और शाजापुर की राजनीति में अच्छा दखल रखते थे। टिकट वितरण में उनकी पसंद और नापसंद को तवज्जो दी जाती थी। अब इसी जगह पर सत्यनारायण जटिया आ गए हैं। ऐसे में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में टिकट के दावेदार जटिया से घनिष्टता बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें...   public issue: बीच बाजार मुर्गा हलाल, सडक़ से निकलना हुआ मुहाल

शाजापुर में सक्रिय हुए जटिया समर्थक

लंबे समय ये सक्रिय राजनीति से दूर रहे सत्यनारायण जटिया के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में आते ही शाजापुर में भी उनके समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है। रविवार को डॉ जटिया के उज्जैन आगमन पर शाजापुर के कार्यकर्ताओं ने भी उज्जैन में इंदौर रोड पर उनका भव्य स्वागत किया एवं शाजापुर आने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर शाजापुर नगर मंडल अध्यक्ष नवीन राठौर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद चौधरी, भाजपा जिला मंत्री आशुतोष श्रीवास्तव, ग्राम लाहोरी सरपंच महेश मंडलोई, सखेड़ी सरपंच चंद्रप्रकाश पाटीदार, बकसुखेड़ी सरपंच कमल टेलर, भाजपा कार्यकर्ता दिलीप नगरसेठ, नागजीराम चौधरी, अरविंद चौधरी, राजेश चौधरी, राहुल भीमावद, पंकज चौधरी, रविन्द्र चौधरी गब्बर आदि उपस्थित थे।