आयुष्मान में लापरवाही: कलेक्टर का ‘छापा’, खुली पोल... जिला समन्वयक को हटाया, ग्राम रोजगार सहायकों का वेतन काटा, बीसीएच और बीसीएम पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार
निम्न वर्ग तक के व्यक्ति को निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज देने की आयुष्मान भारत निरामय योजना में शाजापुर जिले में लापरवाही बरती जा रही है। दो दिन विशेष कैंप होने के बावजूद हितग्राहियों के कार्ड बनाने में ढीलपोल हो रही है। गुरुवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले में दो जगहों का औचक निरीक्षण किया तो कुछ मामले सामने आए। इस पर नाराज हुए कलेक्टर ने इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई कर दी।
अचानक सुुंदरसी और तिलावद गोविंद पहुंचे कलेक्टर
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR(MP)
आयुष्मान भारत "निरामय" योजना के तहत जिले में सभी पात्र नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जाना है। शेष रहे नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में गुरुवार और शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को देखने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन गुरुवार को एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय और सीएमएचओ डॉ राजू निदारिया को साथ लेकर अचानक सुंदरसी और तिलावद गोविंद पहुंच गए।
ग्राम तिलावद गोविंद एवं सुंदरसी में आयुष्मान कार्ड बनाने में कलेक्टर को लापरवाही देखने को मिली। इसे देखते हुए कलेक्टर जैन ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्धारित एजेंसी के जिला समन्वयक राजेश सौराष्ट्रीय को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन बीसीएच एवं बीसीएम द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करने के लिए कहा। जिन ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा कार्य में ढिलाई बरती जा रही है और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आइडी पासवर्ड भी प्राप्त नहीं किया गया है, उनके एक-एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्य पर भी असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में खंड चिकित्सा अधिकारियों को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करना चाहिए। साथ ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी को अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर अधीनस्थ स्टाफ के कार्यों की समीक्षा करना चाहिए।
सर्वे दल को कुछ पता नहीं
दोनों ग्रामों में आयुष्मान कार्ड कितने लोगों के बन गए हैं और कितने लोगों के बनाए जाना है यही स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। साथ ही सर्वे करने वाले दल को यह भी पता नहीं था कि किनका सर्वे किया जाना है। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. निदारिया को भी निर्देश दिए कि वे नए सिरे से सभी लोगों को प्रशिक्षित कराएं और आयुष्मान कार्ड बनाने की गति में तेजी लाएं। इस दौरान नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल, पंकज पवैया, कैलाश सस्त्या भी मौजूद थे।
बैठक 30 को
कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की वर्ष 2022 की तृतीय त्रैमास की बैठक 30 अगस्त 2022 को सायं 4 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में 01 जनवरी से 25 अगस्त 2022 तक प्राप्त प्रकरणों की स्थिति के संबंध में समीक्षा की जाएगी।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
शाजापुर जिले के ग्राम सिरोलिया के निवासी अंबाराम पिता मुन्नालाल की 20 नवंबर 2020 को ग्राम कहारखेड़ा स्थित भूमि पर कृषि कार्य के दौरान पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उसके निकट्तम वारिस में उसकी पत्नी सुगनबाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर ने 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।