नगर पालिका चुनाव: वार्ड 3 में प्रलोभन, पुलिस ने बंद करवा दी दुकान

नगर पालिका चुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान के दौरान वार्ड क्रमांक तीन में गहमागहमी बनी रही। सिंचाई विभाग के कार्यालय में बने मतदान केंद्र के बाहर दुकानों पर भारी भीड़ की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया और दुकानों को बंद करवा दिया।

नगर पालिका चुनाव: वार्ड 3 में प्रलोभन, पुलिस ने बंद करवा दी दुकान
वार्ड क्रमांक तीन में मतदान केेंद्र के बाहर खड़ा प्रेक्षक वाहन और पुलिस जवान। यहां सामने की तरफ की दुकानें बंद करवाई गईं।

कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

यह घटनाक्रम सुबह 11.30 बजे का है। बेरछा रोड पर सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री कार्यालय में वार्ड क्रमांक 3 के लिए मतदान केंद्र बनाया गया था। यहां सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ नजर आ रही थी। मतदान के दौरान ही केंद्र के ठीक सामने की दो दुकानें खुली हुई थी। यहां काफी भीड़ लगी हुई थी। मतदाता वोट डालने से पहले यहां आ रहे थे। ऐसे में यहां गहमागहमी बनी हुई थी। 

सूचना पर मौके पर खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता भी पहुंचा। यहां मतदान प्रेक्षक का वाहन खड़ा हुआ था, वे माइक पर अनाउंसमेंट कर लोगों को यहां से जाने का कह रहे थे। साथ ही पुलिस के करीब 20 जवान दुकानों को बंद करवा रहे थे और वहां खड़े लोगों को हटा रहे थे। इस दौरान दोनों ही दल के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की भीड़ भी नजर आ रही थी। 

यह भी पढ़ें...  शाजापुर की महिला आरक्षक गिरफ्तार

प्रलोभन देने का आरोप

यहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने बताया कि वार्ड तीन के मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट करवाया जा रहा है। यहां मतदान केंद्र के सामने ही दो दुकानों पर वोटर्स को बुलाया जा रहा है और उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है। इस कारण मतदान प्रेक्षक को सूचना देकर बुलाया है। उनके आने के बाद ही दुकान बंद हुई है।  हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों का कहना है कि मतदान केंद्र के सामने भीड़ की सूचना मिली थी, ऐसे में दुकानों को बंद करवाया है।  

आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट 

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए।  साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com