VIDEO: शाजापुर में घर में घुसकर युवक को उठा ले गए !
वजीरपुरा में श्रीकृष्ण व्यायामशाला के पास घर में घुसकर युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। यहां एक कार से आए कुछ बदमाश एक घर में घुसते हैं और मारपीट कर युवक को उठा ले जाते हैं। इस घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक कार तेजी से जाती हुई दिख रही है। हालांकि किसी ने भी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। ऐसे में पुलिस अपने स्तर से पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस ने युवक के घर के सामने रखी बगैर नंबर की दो बाइक को जब्ती में लिया है।
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। श्रीकृष्ण व्यायामशाला के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि व्यायामशाला से लगे हुए मकान में एक युवक किरायेदार है। दोपहर 1.30 बजे के करीब एक अल्टो 800 कार मोहल्ले में खड़ी थी। इसी दौरान मोहल्ले में शोर होने लगा। आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले तो किरायेदार के यहां से कुछ लोग युवक को जबरदस्ती कार में बैठाकर तेज गति से कार चलाते हुए फरार हो गए। इस दौरान कार ने एक बछड़े को टक्कर भी मार दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई कार
लोगों ने बताया कि यह घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को खबर दी गई। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई भी शिकायतकर्ता सामने नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, इसमें एक कार तेज गति से जाती हुई दिखाई दे रही है। लोगों ने बताया कि कार में दो लोगों के बीच में एक युवक बैठा था, जो खुद को युवकों से चंगुल से छुड़ाने की कोशिश कर रहा था।
बछड़े को टक्कर मारी
वजीरपुरा में श्रीकृष्ण व्यायामशाला के सामने रहने वाले एक युवक ने बताया कि यह वारदात दोपहर के समय हुई है। बारिश होने के कारण परिवार के सदस्य घर के अंदर थे, इसी दौरान एक कार गाय के बछड़े को टक्कर मारकर तेजी से निकलती है। बाहर निकले तो देखा कि कार तेज गति से जा रही है ओर उसमे कुछ लोग बैठे हुए है। युवक ने बताया कि उन्होंने कार वाले को आवाज भी लगाई, लेकिन कार नहीं रुकी।
कमरे पर लगा है ताला
पुलिस के अनुसार यह मामला संदिग्ध है क्योंकि किसी के पास इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। वहीं जिस कमरे से युवक को ले जाने की बात कही गई, उस पर ताला लगा हुआ है। कुछ लोगों ने कहा कि जो लोग युवक को ले गए उन्होंने ही कमरे पर ताला लगाया था। हालांकि स्पष्ट जानकारी किसी के पास नहीं है।
जांच कर रहे हैं
मामले में कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया कि वजीरपुरा में श्रीकृष्ण व्यायामशाला के पास एक घर में घुसकर युवक को उठाकर कार में ले जाने की जानकारी मिली है। लेकिन इस मामले में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है। यह जानकारी भी साफ नहीं है कि युवक को कौन लेकर गया है। मोहल्ले के ही कुछ लोगों का कहना है कि कि युवक के साथ कमरे में रहने वाले लोग ही उसे ले गए। ऐसे में मामला संदिग्ध लग रहा है। यहां कमरे के बाहर से दो बाइक मिली है, जिन पर नंबर नहीं है। लोगों ने बताया कि ये कमरे में रहने वाले लोगों की है। दोनों बाइक को जब्ती में लेकर मामले की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें... शाजापुर के ‘पुष्पाराज’!!, झुकने को तैयार नहीं, तीसरे को मौका देने के मूड में भाजपा
यह भी पढ़ें... बोलाई वाले हनुमान दरबार में अध्यक्ष के दावेदार की सौगंध !!
यह भी पढ़ें... यह है नपाध्यक्ष का तीसरा चेहरा, जमीनी कार्यकर्ता को अवसर देकर परंपरा कायम रखेगी भाजपा!!
यह भी पढ़ें... शाजापुर: नाले को किया डायवर्ट, धंसने लगी कॉलोनी की जमीन, चटक गई सडक़