नपाध्यक्ष चुनाव: उठापटक तेज, पार्षद ने ‘टोपी’ उतारकर पहना ‘कमल दुपट्टा’

नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दो दिन पहले बुधवार को एक और पार्षद ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। भाजपा प्रदेश मंत्री, जिलाअध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने पार्षद को सदस्यता दिलवाई और पार्टी का दुपट्टा डालकर सम्मानित किया।

नपाध्यक्ष चुनाव: उठापटक तेज, पार्षद ने ‘टोपी’ उतारकर पहना ‘कमल दुपट्टा’
दीप ने भोपाल जाकर ली भाजपा की सदस्यता

सतीश के बाद दीप भी भाजपा में शामिल

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

कांग्रेस से बगावत कर आम आदमी पार्टी के टिकट पर वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद बने दीप कलेशरिया ने आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। भोपाल में आयोजित पार्टी के बैठक के बाद बुधवार को भाजपा प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट, जिला अध्यक्ष अंबाराम कराड़ा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी सहित शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी सोनू गेहलोत (पूर्व निगम सभापति, उज्जैन) और भाजपा के जिला प्रभारी जगदीश अग्रवाल (पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष, उज्जैन) ने दीप को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई। अब भाजपा के पाले में 19 पार्षद हो गए हैं।

यह भी पढ़ें...   शाजापुर: छह साल का निष्कासन 34 दिन में खत्म, बागी फिर भाजपा में शामिल

सोमवार को वार्ड क्रमांक 2 की निर्दलीय पार्षद भुवनेश्वरी राठौर और उनके पति सतीश राठौर को भाजपा ने सदस्यता देकर अपनी तरफ कर लिया था। इसके बाद वार्ड दो से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के पति सीपी चावड़ा ने भाजपा पदाधिकारियों पर आरोप भी लगाए थे। इसके अगले ही दिन भाजपा ने एक और पार्षद दीप कलेशरिया को भी भाजपा में शामिल कर लिया है।  

पहले कांग्रेस, फिर आप और अब भाजपा

दीप कलेशरिया पहले कांग्रेस में थे। उन्होंने वार्ड क्रमांक 27 से कांग्रेस से ही टिकट मांगा, लेकिन कांग्रेस ने यहां से पूर्व पार्षद राजेश पारछे को मौका दिया। इस पर दीप ने कांग्रेस से बगावत कर आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा और जीत भी गए। दीप की जीत की बदौलत ही शाजापुर जिले में आम आदमी पार्टी का खाता भी खुल गया। ऐसे में आप के कार्यकर्ता भी खुशी मना रहे थे, लेकिन उनकी यह खुशी 16 दिन ही रही। 17वें दिन 3 अगस्त को दीप कलेशरिया ने आप से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली।

यह भी पढ़ें...   थकान मिटाने गए और थककर चूर हो गए ‘फरार पार्षद’

भोपाल में चल रही बैठक

इधर, 15 दिन से देवदर्शन करते फिर रहे भाजपा के सभी पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि बुधवार को भोपाल लौट आए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने बताया कि यहां शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी सोनू गेहलोत (पूर्व निगम सभापति, उज्जैन) और भाजपा के जिला प्रभारी जगदीश अग्रवाल (पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष, उज्जैन) सभी पार्षदों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके अलावा बुधवार को ही शाजापुर की महिला पार्षदों को भी भोपाल बुलवा लिया गया। इन्हें भी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। चार अगस्त को भी बैठकों का आयोजन होगा, इसके बाद पांच अगस्त को नपाध्यक्ष चुनाव के समय पार्षदों को सीधे गांधी हॉल लाया जाएगा।