बिजली गिरने से पहले सचेत कर देता है यह मोबाइल ऐप
बारिश के मौसम में बिजली गिरने की घटनाएं सामने आती है। इसके कारण हर साल कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटना होती है। हालांकि इससे बचने के उपाय भी अब उपलब्ध है। ऐसा ही एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जो बिजली गिरने से पहले अलर्ट कर देता है।
दो से चार घंटे पहले करता है अलर्ट
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
मानसून में बिजली कडक़ना या गिरना आम बात है, इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरूरी है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओइएस) भारत सरकार की ओर से एक मोबाइल एप्लीकेशन दामिनी लाइटनिंग अलर्ट (दामिनी बिजली चेतावनी) जारी किया गया है।
यह सिस्टम मौसम के खराब होने के साथ ही आकाशीय बिजली के संबंध में 2 से 4 घंटे पहले ही अलर्ट देना शुरू कर देता है, जिससे आसानी से डेंजर जोन में आने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सकता है। इस सिस्टम का दूसरा भाग जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम आंकड़ों को कम्प्यूटर पर भेज देता है, जिसकी मदद से मौसम और बिजली के गिरने और उसकी ताकत के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है।
शाजापुर कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिले के अनुविभागीय अधिकारियों, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यापालन अधिकारियों, तहसीलदारों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिला, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पदस्थ विभागीय अमले के मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से दामिनी लाइटनिंग अलर्ट एप को अनिवार्य रूप से इन्स्टाल करवाएं तथा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को भी इस एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए जागरूक करें।
यह भी पढ़ें... फर्जीवाड़े के आरोप पर कॉलोनाइजर पूजा बोली- हम 100 प्रतिशत सही हैं
खबरीराम गाइड
ऐसे काम करता है दामिनी ऐप
दामिनी ऐप समय से पहले ही बिजली, वज्रपात की संभावना की सटीक जानकारी देता है। इसके लिए ऊष्णदेशीय मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों ने 48 सेंसर के साथ एक लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया है। इसके आधार पर दामिनी ऐप को विकसित किया गया है। दामिनी एप 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी देता है। यह ऐप बिजली की गडग़ड़ाहट के साथ ही यह वज्रपात की स्पीड भी बताता है.
बचाव की जानकारी भी देता है ऐप
दामिनी ऐप सिर्फ बिजली गिरने से पहले अलर्ट ही नहीं करता, वरन यह बिजली गिरने से बचाव कैसे करें, यह भी बताता है। ऐप में सुरक्षा के उपाय के अलावा प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें... ये हैं वो चेहरे, जिनमें से एक होगा नगर पालिका अध्यक्ष
ऐसे डाउनलोड होगा दामिनी ऐप
एंड्रायड मोबाइल यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से और आइफोन यूजर्स इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसमें पंजीकरण करना होता है। इसके लिए आपको अपना नाम, लोकेशन वगैरह दर्ज करना होगा। ये जानकारियां देने के साथ ही यह दामिनी ऐप काम करना शुरू कर देती है। आपके लोकेशन के 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की चेतावनी ऑडियो मैसेज और एसएमएस से देती है।
चेतावनी मिलने पर यह करें
दामिनी ऐप से अलर्ट मिलने के बाद बिजली से बचने के लिए खुले खेतों, पेड़ों के नीचे, पहाड़ी इलाकों, चट्टानों के आसपास बिल्कुल न रुकें। धातुओं के बर्तन धोने से बचें और नहाने से तो बिल्कुल ही बचें। बारिश से बचें और जमीन पर जहां पानी जमा हो, वहां भी खड़े न रहें। छाते का इस्तेमाल न करें। बिजली के हाइटेंशन तारों और टावर से दूर रहें। घर के अंदर चले जाएं। अगर कहीं बाहर हों और घर जाना संभव न हो तो खुली जगह पर ही कान बंद कर घुटनों के बल बैठ जाएं। खतरा टलने पर घर चले जाएं।
यह भी पढ़ें... Emergency first Look : इंदिरा गांधी के लुक में छा गई कंगना
आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
मोबाइल नंबर 9826042841