शाजापुर में प्रशासन ने हटाया अवैध निर्माण , सरकारी जमीन पर बन गए थे मकान

तहसीलदार मधु नायक के निर्देशन में हुई कार्रवाई , तैनात रहा पुलिस बल

शाजापुर में प्रशासन ने हटाया अवैध निर्माण , सरकारी जमीन पर बन गए थे मकान
राजस्व विभाग ने हटाया अतिक्रमण

ख़बरीराम24 डॉट कॉम @ शाजापुर

शाजापुर जिले के जादमी गांव में गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। तहसीलदार मधु नायक के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम ने शासकीय जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए दो मकानों को ढहा दिया है। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को हटाने का काम शुरू किया। टीम ने दोनों मकानों को ढहा दिया और शासकीय जमीन को मुक्त करा दिया।  बताया जा रहा है कि दो लोगों ने शासकीय जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाए थे। जब इस मामले की जानकारी तहसीलदार को मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को हटाने का काम शुरू किया और दोनों मकानों को ढहा दिया। कार्रवाई के बाद से इलाके में चर्चा है कि अवैध निर्माण के खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है