बिजली कंपनी का एक्शन, सात बाइक जब्त की, गांवों में मचा हड़कंप

बिजली उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए की बकाया राशि होने पर 7 मोटरसाइकिल की जब्त, आगे भी जारी रहेगी करवाई

बिजली कंपनी का एक्शन, सात बाइक जब्त की, गांवों में मचा हड़कंप
बकाया होने पर बिजली कंपनी ने जब्त की 7 बाइक

ख़बरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

शाजापुर जिले के सलसलाई  अंतर्गत लगने वाले गांवों में सिंचाई कनेक्शन के बिजली बकाया राशि अधिक होने पर उपभोक्ताओं के वाहन बिजली विभाग द्वारा जब्त किए जा रहे हैं और कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इस कार्रवाई से गांवों में हड़कंप मच गया है। विद्युत वितरण केंद्र कनिष्ठ यंत्री मनोज मालवीय ने बताया कि सलसलाई विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत  10000 से अधिक बकायादारो के विरुद्ध कलेक्टर शाजापुर के द्वारा आरसी जारी करवा कर बकायादारों की 7 मोटरसाइकिल जब्ती की है। इनके  ऊपर 4 लाख 38 हजार रुपए बकाया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।