शाजापुर: शराब पीकर दौड़ाई बाइक , विधायक की कार से कट बाजी

बस स्टैंड के पास की घटना , पुलिस ने बाइक जब्त की

शाजापुर: शराब पीकर दौड़ाई बाइक , विधायक की कार से कट बाजी
मौके पर पहुंचा पुलिस वाहन

नितिन परमार @ ख़बरीराम 24 डॉट कॉम

शाजापुर में शुक्रवार रात को दो युवकों ने शराब के नशे में हंगामा किया और सड़क पर अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने लगे। यह घटना शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे शहर के बस स्टैंड के पास हुई।

जब विधायक अरुण भीमावद अपनी कार से वहां से गुजर रहे थे, तो युवकों ने उनकी कार के सामने भी अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने की कोशिश की। विधायक ने कार से उतरकर युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे उनके साथ बहस करने लगे।

इस पर मौके पर भीड़ लग गई और लोगों ने युवकों को पकड़ लिया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और युवकों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले आयी। टीआई संतोष वाघेला ने बताया कि युवकों को मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।