नगर पालिका चुनाव: पढिय़े डिजिटल अखबार, किसे मिले कितने वोट
पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
रविवार को नगर पालिका चुनाव के परिणाम घोषित हो गए। इसमें भाजपा ने ऐतिहासिक विजय हासिल की है। भाजपा ने 17 सीट पर कब्जा जमाया है। वहीं कांग्रेस 9 सीट पर सिमटकर रह गई। इस बार आम आदमी पार्टी ने भी शाजापुर में खाता खोला है। वार्ड 27 से आप प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। वहीं वार्ड क्रमांक 2 और वार्ड क्रमांक १२ में निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव जीता है।
आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
मोबाइल नंबर 9826042841