शाजापुर: खतरे में डाली बच्चों की जान, ‘करंट’ के करीब से निकली स्कूल वैन  

शाजापुर शहर में शुक्रवार को एक हादसा होते-होते बचा। यहां शरद नगर में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन के ऊपर बिजली का कटा हुआ तार आ गया। यह तार वैन के बिल्कुल करीब था। अगर यह वैन से टच हो जाता  तो बड़ा हादसा हो सकता था।  

शाजापुर: खतरे में डाली बच्चों की जान, ‘करंट’ के करीब से निकली स्कूल वैन  

खुले तार दे रहे हादसों को न्यौता

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

बिजली कंपनी के जिम्मेदारों ने बारिश से पहले मेंटेनेंस के नाम पर घंटों कटौती की। मेंटेनेंस में टूटे तारों को जोडऩे, लटकते तारों को सीधा करने, पेड़ों की डालियों से सटकर निकल रहे तारों को ठीक करने का दावा किया गया था, लेकिन शहर में यदि नजर दौड़ाई जाए तो न टूटे तार सही किए गए हैं और न ही लटकते तारों को व्यवस्थित किया गया। ये लटकते और बीच से कटे हुए खुले तार स्कूली वाहनों को छू रहे हैं, जो कभी भी नौनिहालों के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें...   ये हैं वो चेहरे, जिनमें से एक होगा नगर पालिका अध्यक्ष

बिजली कंपनी की लापरवाही किसी भी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकती है। क्योंकि ये खुले तार काफी नीचे लटक रहे हैं। इन तारों में करंट दौड़ता है, कई जगह से ये तार कटे हुए भी हैं। ये तार न सिर्फ आसपास के रहवासियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं बल्कि सडक़ से गुजरने वाले स्कूली वाहनों को भी छू रहे हैं। ये तार इतने नीचे लटक रहे हैं कि सबसे छोटा मैजिक वाहन का ऊपरी हिस्सा भी इससे अछूता नहीं है। जिसमें स्कूली बच्चे सवार होते हैं। यदि बिजली कंपनी ने अभी भी सुध नहीं ली तो शहर में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

कटे तार के करीब से निकला वाहन

शुक्रवार को जो तस्वीर सामने आई है, वह बच्चों के माता-पिता और स्कूल संचालकों को सचेत करने के लिए जरूरी है। यहां शरद नगर में सुबह के समय एक स्कूल की वैन जा रही है। तंग गलियों में पोल से घर तक जा रही सर्विस लाइन कई जगह से लटक रही है। यहां एक जगह पर तार में बड़ा कट लगा हुआ है। इसके ठीक नीचे से स्कूल की वैन गुजर रही है। तारों के गुच्छों में से एक तार स्कूली वाहन को छू रहा था। वह बीच में से कटा हुआ था और उस समय विद्युत प्रदाय भी जारी था। वह तो गनीमत रही कि वाहन सुरक्षित निकल गया। यदि वाहन जरा भी ऊपर-नीचे होता तो तार वैन को छू लेता, ऐसे में यदि स्कूल वाहन में करंट फैल जाता तो गंभीर हादसा हो सकता था। क्योंकि उस समय वैन में करीब आधा दर्जन बच्चे सवार थे।

यह भी पढ़ें...  शाजापुर बिजली गिरने से पहले सचेत कर देता है यह मोबाइल ऐप

पहले भी हुए हैं हादसे 

बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। मार्च के महीने में शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र आजाद चौक में मंच के पास लगा ट्रांसफॉर्मर जल गया था। इस दौरान इसमें तेज धमाके हुए थे। आग की चपेट में आने से एक दुकान खाक हो गई थी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई बार खुले तार इंसानों के साथ-साथ बेजुबान मवेशियों की भी जान ले चुके हैं, लेकिन इन घटनाओं से भी विभाग ने सबक नहीं लिया और आज भी लापरवाही जारी है।

यह भी पढ़ें...  Emergency first Look : इंदिरा गांधी के लुक में छा गई कंगना

मेंटेनेंस पर सवाल

बिजली कंपनी द्वारा एक माह पूर्व ही मेंटेनेंस किया गया था, लेकिन शहर में मेंटेनेंस जैसी कोई बात नजर नहीं आ रही। क्योंकि जहां नजर दौडाई जाए वहां विद्युत तार लटक रहे हैं तो आए दिन बिजली गुल हो रही है। यह बात समझ से परे है कि आखिर बिजली कंपनी ने किस चीज का मेंटेनेंस किया।

यह भी पढ़ें...   फर्जीवाड़े के आरोप पर कॉलोनाइजर पूजा बोली- हम 100 प्रतिशत सही हैं

यह भी पढ़ें...  BSNL का अब तक का सबसे सस्ता प्लान, दाम और फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट  

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

मोबाइल नंबर 9826042841  

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए विजिट करें

www.khabriram24.com