यह है शाजापुर का खून: क्रांतिकारियों ने दिया अपना बलिदान तो हमने किया रक्त का महादान
शहीद भगतसिंह, सुखेदव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर 23 मार्च बुधवार को शाजापुर जिले में 22 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में जिले के नागरिकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा कुल 2887 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। युवाओं का कहना था जब क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दे दिया तो हम किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए रक्त का दान तो कर ही सकते हैं।
शहीद दिवस पर इंसानियत के जज्बे के साथ युवाओं ने किया रक्तदान, 2887 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र). शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं प्रयासों के साथ शहीद दिवस पर बुधवार को जिले में 22 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित हुए थे। शिविर में सामाजिक, धार्मिक एवं शासकीय सेवकों के संगठनों, आमजनों, शासकीय सेवकों सहित कई दंपत्तियों ने स्वप्रेरणा से रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने के लिए अपना योगदान दिया। कलेक्टर जैन ने लोगों से अपील की थी कि वे रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन बचाने में योगदान दे। कलेक्टर की अपील पर सारे संगठनों, व्यक्तियों आदि रक्तदान करने के लिए आगे आए। बुधवार प्रात: जिला अस्पताल स्थित रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर कलेक्टर जैन ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शहीद दिवस पर गत वर्ष जिले में 14 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे। इसमें कुल 1238 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था, जिसके कारण एक दिन में रक्त संग्रहण के मामले में शाजापुर जिला प्रदेश में प्रथम तथा देश में चौथे नंबर पर आया था। इस बार 22 स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए है। उम्मीद है कि शाजापुर जिला एक दिन में सर्वाधिक रक्त संग्रहण करने वाला जिला बनेगा। कलेक्टर ने रक्त संग्रहण में लगे सभी स्टाफ एवं संगठनों को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा ने भी संबोधित किया।
रक्तदाताओं को पौधे भेंट किए गए
कलेक्टर जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष कराड़ा एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने रक्तदान शिविर स्थल पर पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवद्र्धन किया तथा उन्हे प्रमाण पत्र के साथ-साथ पौधों का वितरण भी किया। नवीन कॉलेज में शिविर प्रभारी कसेरा का सम्मान कलेक्टर ने किया। इसी तरह कलेक्टर एवं अन्य प्रतिनिधियों ने बोहराबाखल के जमातखाने में आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। यहां बोहरा समाज के लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर बोहरा समाज के आमिल साहब शेख मुस्तअली, डॉ. दुरैय्या खादवाला, पीआरओ सैफुद्दीन भाई, मुस्तफा करमथ, बुरहानी गार्ड, फैजउल मवाइद बुरहानिया, दाना कमेटी के सदस्य सेवा में लगे थे। इसके बाद कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों ने नगरपालिका के सामुदायिक भवन में महिलाओं एवं युवाओं के लिए लगे रक्तदान शिविर का भी अवलोकन किया। यहां कार्यक्रम का संचालन ओपी विजयवर्गीय ने किया। यहां के शिविर में जनअभियान परिषद, जिला परिवहन विभाग, पशुचिकित्सा विभाग के कर्मियों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। जिला न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। यहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला प्रधान न्यायाधीश सुरेंद्रकुमार श्रीवास्तव तथा सचिव व अपर जिला न्यायाधीश राजेंद्र देवड़ा के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से न्यायालयीन शासकीय सेवकों एवं अधिवक्तागणों ने रक्तदान किया।
रक्तदान से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं : कलेक्टर
जिला अस्पताल में बुधवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर जैन ने कहा कि जीवन अनमोल है। क्योंकि हर कोई अपने परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी होता है। ऐसे में रक्तदान से हम एक अनमोल जीवन की रक्षा कर सकते हैं। इसलिए जितना हो सके समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। कार्यक्रम को विशेेष अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान ने संबोधित करते हुए लोगों से रक्तदान करने की अपील की। कार्यक्रम को कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा, नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर, आशीष नागर, एसडीएम शैली कनास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर गोपाल राजपूत, संरक्षक सुनील नाहर, संजय वर्मा, शिवपालसिंह चौहान, राजेश नागर, मनोज पुरोहित, मनोज नारेलिया, इमरान खरखरे, उपाध्यक्ष मंगल नाहर, सचिव नीलेश वर्मा, सहसचिव गोविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र भावसार, प्रवक्ता मनीष सोनी, समन्वयक अजय गोस्वामी, पवन चौहान, सुमित भावसार, अजय शर्मा, विजय शर्मा, मोहित राठौर, शफीक खान, गणेश गवली, महेश गवली आदि उपस्थित थे।
नवीन कॉलेज में हुआ 233 यूनिट रक्त संग्रहित
जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में कुल 233 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। यहां पर शिविर के संयोजक विपुल कसेरा थे। कसेरा ने बताया कि कॉलेज में कुल 233 युवाओं ने रक्तदान किया। इसमें 192 पुरुष/छात्र एवं 41 छात्राओ ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि करीब 150 युवाओ को रक्तदान केंद्र से निराश लौटना पड़ा क्योंकि उनका वजन एवं हीमोग्लोबिन रक्तदान के अनुसार नही था। जिन युवाओ ने रक्तदान किया उसमे 90 प्रतिशत ऐसे युवा थे जिन्होंने अपने जीवन मे प्रथम बार रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवाओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र, कीचेन और पौधे सहित गमले वितरित किए गए। कलेक्टर ने शिविर के संयोजक कसेरा का सफल आयोजन को लेकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजन का बीड़ा प्रेस क्लब द्वारा उठाया गया था। यहां पर तीन दिन तक चले प्रयास में कुल 378 लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए रक्तदान कराया। कलेक्टर दिनेश जैन ने स्वयं यहां पर पहुंचकर रक्तदान किया।
22 रक्तदान शिविरों में कुल 2887 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
रक्तदान में जिले में सर्वाधिक कुल 378 यूनिट रक्त संग्रहण जिला अस्पताल के शिविर में हुआ। इस शिविर का नेतृत्व स्थानीय प्रेस क्लब द्वारा किया गया। इसके बाद दूसरे नंबर पर शुजालपुर के जेएनएस महाविद्यालय में 254 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इसी तरह जिले में नवीन कॉलेज में 233 यूनिट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरछा में 207 यूनिट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोलायकलां में 169 यूनिट, गुलाना में 154 यूनिट, मक्सी में 138 यूनिट, तिलावद मैना में 137 यूनिट, अवंतिपुर बड़ोदिया में 131 यूनिट, रोसला में 127 यूनिट, अमलावती में 120 यूनिट, कालापीपल में 116 यूनिट, बोहरा जमातखाना शाजापुर में 114 यूनिट, अकोदिया में 111 यूनिट, नगरपालिका सामुदायिक केंद्र में 108 यूनिट, खरदौनकलां में 87 यूनिट, दुपाड़ा में 79 यूनिट, मोहन बड़ोदिया में 72 यूनिट, हड़लायकलां में 65 यूनिट, जामनेर में 62 यूनिट, पोचानेर में 40 यूनिट तथा शाजापुर जिला न्यायालय एडीआर सेंटर में 32 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।