प्लंबर का बेटा मोहित बनेगा एयरमैन, 13 माह इंडियन एयरफोर्स की ट्रेनिंग लेकर लौटा तो शाजापुर वालों ने बिछा दिए पलक-पावड़़े
गवली मोहल्ले में रहने वाला मोहित पिता मनोज गवली अब जल्द की आसमान में हवा से बातें करता नजर आएगा। भारतीय वायुसेना में चयन के बाद उसकी 13 माह की एक ट्रैनिंग पूरी हो चुकी है। रविवार को वह घर लौटा तो मां राजराजेश्वरी मंदिर से परिजनों और समाजजनों ने निकाला जुलूस, शहरवासियों ने किया स्वागत
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र). आसमान की ऊंचाइयों पर अपने बेटे नाम लिखने का जो सपना शहर के प्लंबिंग करने वाले मनोज गवली ने देखा था अब उनका बेटा वो सपना पूरा कर रहा है। 13 माह की एयरफोर्स की ट्रेनिंग करने के बाद रविवार को जब मोहित अपने घर लौटा तो परिजनों ने मां राजराजेश्वरी माता मंदिर पर उसका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उसे लेकर परिजनों और समाजजनों ने शहर में एक जुलूस निकाला। जिसमें शहरवासियों ने भी मोहित का स्वागत किया।
शहर के नई सड़क के समीप गवली मोहल्ले में रहकर प्लंबिंग करने वाले मनोज गवली के बेटे मोहित गवली का चयन जनवरी 2021 में इंडियन एयरफोर्स में हो गया था। इसके बाद मोहित ने भोपाल पहुंचकर रिपोर्टिंग की। जहां से उसे एयरफोर्स की ट्रेनिंग के लिए चैन्नई के समीप आवड़ी एयरफोर्स स्टेशन भेज दिया गया। यहां पर 13 माह की ट्रैनिंग पूरी करने के बाद रविवार को मोहित शाजापुर लौटा। शाजापुर में मां राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर में परिजनों और समाजजनों ने उसका भव्य स्वागत किया। यहां से खुली जीप में मोहित का जुलूस निकाला गया। इसमें आगे डीजे पर देशभक्ति गीत बज रहे थे। शहरभर में लोगों ने पुष्प माला और पुष्पवर्षा करके मोहित का स्वागत किया।
जुलूस में शामिल परिजन और समाजजन
6 माह की ट्रेनिंग के बाद एयरमस्न के तौर पर होगी मोहित की नियुक्ति
मोहित की यह उपलब्धी विशेष इसलिए भी है क्योंकि बगैर किसी संस्थान के सहयोग के उसे यह सफलता मिली। इसके लिए मोहित ने स्वयं पढ़ाई भी की और अपने-आप को फिजिकली मजबूत किया। इसका परिणाम रहा कि जब उसने इंडियन एयरफोर्स की ओपन भर्ती दी तो पहली ही बार में उसका चयन हो गया। मेडिकल के बाद उसका परिणाम और कॉल लेटर आ गया। लगातार 13 माह तक परिवार से दूर रहकर मोहित ने अपने ट्रेनिंग ली। अब 20 दिन के लिए वो अपने घर लौटा है। चर्चा में मोहित ने बताया कि अभी 6 माह की ट्रेनिंग और होगी। इसके बाद उसकी नियुक्ति होगी। मोहित ने बताया कि सबसे पहले उसकी नियुक्ति एयरमैन के तौर पर होने की उम्मीद है। यहां उसे ग्राउंड स्टॉफ के साथ काम करना होगा।
ट्रेनिंग कर लौटे फौजियों का जोरदार स्वागत
ट्रेंनिग पूरी कर लौटे बेटे को सैल्यूट करते माता-पिता
कानड़. मातृभूमि की सेवा हेतु वायुसेना में चयन होने के बाद नगर के वीर सपूत राम पिता राकेश चावड़ा और सुनील पिता जगदीश आर्य का वायुसेना में ट्रेनिंग पूर्ण होने पर प्रथम नगर आगमन पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। दोनों युवा वायुसेना में चयन होने के बाद 10 माह की बेसिक ट्रेनिंग के लिए बेलगांव व चेन्नई गए थे। ट्रेनिंग पूर्ण होने पर रविवार को दोनों जवानों के प्रथम नगर आगमन पर नगर वासियों ने स्वागत अभिनंदन किया। प्रथम नगर आगमन पर दोनों फौजियों ने पुराना बस स्टैंड स्थित कनकेश्वर मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया तथा वहां से ढोल नगाड़ों के साथ परिवार वालों व इष्ट मित्रों के साथ अपने घर तक पहुंचे। स्वागत का दौर सारंगपुर रोड से शुरू हुआ पुराना बस स्टैंड, दयानंद मार्ग पर लोगों द्वारा स्वागत किया गया तथा झंडा चौक पर जूना गुजराती दर्जी समाज के तरुणसंघ व मुस्लिम समुदाय द्वारा भी फौजियों का पुष्प माला व सरोफा बांधकर स्वागत किया गया। घर पहुंचने पर दोनों फौजियों को माता द्वारा मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान माता-पिता भावुक हो गए तथा फौजियों ने माता पिता को सैल्यूट कर उनका मान बढ़ाया।