डॉक्टर गोहिल ने लिया है मरीजों की सेवा का संकल्प: दिग्विजय सिंह
अब शाजापुर शहर के लोगों को मिलेगी उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलेगी, आदर्श कॉलोनी में गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ , पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने काटा फीता
शाजापुर के लिए सौगात से कम नहीं है यह अस्पताल
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)
हृदय रोग के मरीजों को अब तक लोगों को जरा भी तकलीफ होने पर बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। इस परिस्थिति में शहर के आदर्श कॉलोनी निवासी डॉ. प्रवीणसिंह गोहिल ने गोहिल संपूर्ण हॉस्पिटल के माध्यम से लोगों का उपचार करना शुरू किया। अपनी पूर्ण निष्ठा से किए गए उपचार का लाभ लोगों को मिलने लगा और लोगों का विश्वास डॉ. गोहिल पर बढ़ता चला गया। हालांकि कई आधुनिक मशीनों के अभाव में मरीजों को अभी-भी बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब शाजापुर में ही उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलने लगी है। क्योंकि आदर्श कॉलोनी में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण गोहिल संपूर्ण हॉस्पिटल के नए भवन का शुभारंभ हो गया है। पिछले दिनों इस हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर शाजापुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने फीता काटकर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें... यह है आधी आबादी की भागीदारी ! : चुनाव की रणनीति के लिए बैठक और सभी 16 महिला प्रत्याशी नदारद
यहां आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिले को अत्याधुनिक तकनीक से उपचार की सुविधा मिली है। डॉ. प्रवीणसिंह गोहिल को इंदौर, दिल्ली सहित कई जगहों से बड़े अस्पतालों में ऑफर दिए गए थे, लेकिन उन्होंने उन ऑफरों को ठुकराकर अपने शहर शाजापुर में ही अस्पताल खोलकर लोगों की सेवा का संकल्प लिया। डॉ गोहिल व उनके स्टॉफ ने कोरोना काल में शाजापुर सहित आसपास के जिलों के आए मरीजों का भी सफल उपचार कर नए कीर्तिमान हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें... भाजपा ने खोले सारे पत्ते, अध्यक्ष के प्रबल दावेदार बताए जा रहे दिनेश तिवारी का टिकट काटा
कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथि
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने पिछले दिनों गोहिल संपूर्ण हॉस्पिटल के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस नवीन भवन का उद्घाटन किया। यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज भी देश में सभी लोगों को उच्चस्तरीय उपचार नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर यह समस्या है। मेरा हमेशा से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर फोकस रहा है। इस बीच शाजापुर जिला मुख्यालय पर आधुनिक तकनीक से लैस गाोहिल संपूर्ण अस्पताल का खुलना बहुत बड़ी सौगात है। अस्पताल दिन दुनी रात चौगुनी वृद्धि करें यही ईश्वर से कामना है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर भाजपा: महिला मोर्चा की अनदेखी, पुरुष नेताओं के परिवार की महिलाओं को दे दिया टिकट
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री एवं विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने कहा कि कोरोना काल में गोहिल संपूर्ण अस्पताल का लोगों को जो उपचार मिला व स्वस्थ्य होकर वे अपने परिवार घर लौटे यह बहुत बड़ी उपलब्धि रही है। मेरी तरफ से समाजसेवी वीरेंद्रसिंह गोहिल व उनके बेटे डॉ. प्रवीणसिंह गोहिल को शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें... भाजपा में बगावत: रेखा मीणा ने भरा फॉर्म, कहा- हमारे साथ विश्वासघात हुआ, अपने दम पर जीतकर दिखा देंगे
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पदमश्री कबीर भजन गायक प्रहलादसिंह टिपानिया ने गोहिल संपूर्ण हास्पिटल के शुभारंभ होना जिले व आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने इस दौरान भजन भी सुनाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते डॉक्टर प्रवीणसिंह गोहिल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना ने कहा कि डॉ. गोहिल चाहते तो इंदौर, दिल्ली, मुंबई में काफी बड़ा पैकेज लेकर जॉब कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा व अनुभव को शाजापुर जिले सहित आसपास के जिलेवासियों की सेवा में लगाने के लिए यह अस्पताल खोला है।
यह भी पढ़ें... सोशल मीडिया पर संग्राम: समाज की अनदेखी से आहत रामचंद्र भावसार ने जिला कोर समिति भाजपा के नाम लिख दी यह पाती
कार्यक्रम को आगर विधायक विपिन वानखेड़े, घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय, कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने भी संबोधित किया। समाजसेवी अमरसिंह बकानी ने कोरोना काल में अपने अनुभव बताए।
इसके पूर्व स्वागत भाषण पूर्व सीसीबी अध्यक्ष ठा. वीरेंद्रसिंह गोहिल ने दिया। समाजसेवी ठा. वीरेंद्रसिंह गोहिल एवं डॉ. प्रवीणसिंह गोहिल ने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के पश्चात सहभोज का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें... कप्तान का कराड़ा को चैलेंज: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- राजनीति आपने सिखाई है, आपको भरपूर रिटर्न देंगे, हम आज भी नहीं डरते
कार्यक्रम में डॉ. युयत्सासिंह गोहिल सहित स्टॉफ भी मौजूद रहा। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक बडऩगर, अमित सिंह इफको डायरेक्टर नई दिल्ली, पूर्व विधायक दीपसिंह जादौन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवकरण सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। संचालन रतलाम के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने किया। आभार समाजसेवी माणकचंद बोथरा ने माना। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।