public issue : शाजापुर की पॉश कॉलोनी के यह हाल, 15 दिन से गली में ‘कैद’ 15 परिवार

शाजापुर शहर की पॉश कॉलोनी की एक गली के रहवासी पिछले 15 दिन से परेशानी से गुजर रहे हैं। यहां की एक गली के मुहाने पर नाली को खोद दिया गया है। इस कारण यहां सब्जीवाला, आरओ वॉटर वाला और चार पहिया वाहन जा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में गली में रहने वाले करीब 15 परिवार परेशान हो रहे हैं।

public issue : शाजापुर की पॉश कॉलोनी के यह हाल, 15 दिन से गली में ‘कैद’ 15 परिवार
गायत्री नगर में कुएं के पास वाली गली 15 दिन से इस तरह खुदी हुई है। इस कारण यहां रहने वाले करीब 15 परिवार परेशान हो रहे हैं।

नाली को खोदकर छोड़ा

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

यह हाल है गायत्री नगर के। वार्ड क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाली इस कॉलोनी में शहर के व्यापारी, नौकरीपेशा और अधिकारी वर्ग निवास करते हैं। कॉलोनी में कुएं के सामने वाली गली के मुहाने को खोद दिया गया है। यहां की नाली बार-बार जाम होती है, इस कारण आसपास के घरों में पानी घुसता था। यहां सडक़ को खोदकर चैंबरनुमा होल बना दिए हैं, ताकी नाली जाम ना हो, लेकिन इसके बाद गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया। ऐसे में एक तरह से इस गली का रास्ता ही बंद हो गया है। चार पहिया वाहन यहां से निकल नहीं पा रहे।  

यह भी पढ़ें...  First interview : शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन से खबरीराम ने किए यह 14 सवाल

सब्जी और पानी वाले नहीं आ रहे

सडक़ खुदी होने के कारण यहां सब्जी के ठेले वाले, आरओ वॉटर की गाड़ी वाले नहीं आ पा रहे हैं, ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को गली से बाहर आकर पानी और सब्जी लेना पड़ रही है। ऐसे में कई बार वे दोनों जरूरी सामग्री नहीं ले पाते हैं। साथ ही उनके चार पहिया वाहन भी घर तक नहीं पहुंच पा रहे।  

हादसे का डर

कॉलोनी में शाम के समय बच्चे खेल-कूद और साइकिलिंग करते हैं। सडक़ पर गड्ढा होने के कारण हमेशा हादसे का डर रहता है। कई बार बच्चे गड्ढे के कारण गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। रहवासियों ने जल्द से जल्द इस समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें...  शाजापुर नगर सरकार: नपाध्यक्ष जैन ने संभाली कुर्सी, उपाध्यक्ष जोशी उज्जैन पहुंचे

यहां भी बुरे हाल

एसडीओ निवास के सामने जाली टूटी

कॉलोनी में प्रवेश करने के लिए एसपी बंगले के पास वाली रोड पर लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के निवास के सामने नाली पर रखी जाली टूट गई है। ऐसे में यहां से भी वाहन निकालने में परेशानी हो रही है। साथ ही कॉलोनी में कई जगह नालियां जाम हो रही है। 

अघोषित कचराघर और पेशाबघर से परेशानी

कॉलोनी में एसपी बंगले के पास वाली गली को लोगों को कचराघर और पेशाबघर बना दिया है। टंकी चौराहा कॉम्प्लेक्स के सभी व्यापारी, जिला पंचायत अध्यक्ष निवास के सामने खड़े रहने वाले चाट वाले, कटिंग सैलून वाले, लैबोरटरी वाले तक रोजाना यहीं कचरा फेंकते हैं। इसके अलावा टंकी चौराहा पर एबी रोड के दूसरी तरफ वाली होटल और बेरछा रोड की होटल और चाय वाले भी यहां पर कचरा फेंक रहे हैं। कॉलोनी के लोग उन्हें मना करते हैं तो विवाद पर उतारू हो जाते हैं। इस कारण यह गली शहर की सबसे गंदी गली का रूप लेती जा रही है।  कचरे के कारण यहां आवारा मवेशी मंडराते रहते हैं। कई बार ये मवेशी आपस में भिड़ जाते हैं और राहगीरों पर हमला तक कर देते हैं। टंकी चौराहा पर सुलभ कॉम्प्लेक्स होने के बाद भी टंकी चौराहा के व्यापारी इसी गली में लघुशंका करते हैं। इस कारण यहां से निकलने वाली महिलाओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कई बार नगर पालिका अधिकारी का ध्यान इस ओर दिलाया, लेकिन उनकी तरफ से सुनवाई तक नहीं हो रही।

यह भी पढ़ें..  Shajapur Pride: यह हैं शाजापुर के युवा, अपने खून से ‘सींच’ रहे दूसरों की जिंदगी

जल्द दिलाएंगे समस्या से छुटकारा

वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। गली के मुहाने पर खोदी गई सडक़ को एक-दो दिन में ठीक करवा दिया जाएगा। साथ ही एसडीओ निवास के सामने की जाली की भी मरम्मत करवा देंगे।  अघोषित रूप से बने कचराघर को भी वहां से हटवा देंगे और वहां की बाउंड्रीवॉल को बढ़ा देंगे, ताकी वहां कचरा फेंकने के लिए कॉर्नर ही ना रहे। इसके बाद भी कोई यहां कचरा फेंकता है तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई करेंगे।