शाजापुर: पिटारे में किंग कोबरा, नागपंचमी पर मिली आजादी

नागपंचमी पर्व पर पिटारे में सर्प को लेकर घूमने वाले सपेरों पर मंगलवार को वन विभाग ने कार्रवाई की। वन अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे सपेरों से 6 कोबरा प्रजाति के सर्पों को मुक्त करवाया और मेडिकल के बाद उन्हें जंगल में आजाद कर दिया।

शाजापुर: पिटारे में किंग कोबरा, नागपंचमी पर मिली आजादी
पशु चिकित्सक की उपस्थिति में रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल ने करवाया सांपों का मेडिकल।

वनविभाग के अमले ने की कार्रवाई

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

जिले भर में मंगलवार को नागपंचमी का पर्व उत्साह और आस्था के साथ मनाया गया। इस दिन नगरवासियों ने नाग मंदिर पहुंचकर नागदेवता को आस्था का भोग लगाया और उनका अभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। नागपंचमी पर कई जगह पर सपेरे सर्प को पिटारे में लेकर गली-गली घूम रहे थे। जो सर्प के दांत निकालकर लोगों की आस्था का गलत फायदा उठा रहे थे। वन विभाग के अमले ने सपेरों को पकडक़र इनके कब्जे से सर्पों को आजाद करवाया। इसके बाद इनका मेडिकल करवाकर इन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा मंगलवार को करीब 6 कोबरा प्रजाति के सर्पों को जब्त किया। पशु चिकित्सकों की मौजूदगी में मुंह पर लगे टांके निकाले गए और इनका मेडिकल करने के बाद छोड़ा गया। इस दौरान डिप्टी रेंजर नवनीत चौहान, रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल, वन रक्षक सीताराम तिवारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें...   थकान मिटाने गए और थककर चूर हो गए ‘फरार पार्षद’

रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल को बुलाया

वनमंडल द्वारा नागरिकों की जहरीले सांपों से रक्षा का कार्य बंद करने के बाद नागपंचमी पर रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल की याद आई और विभाग ने उन्हें सांपों को आजाद करवाने के लिए पटेल को सूचित किया, जिन्होंने आस्था के नाम पर नाग दिखाकर भिक्षा मांगने वाले सपेरों से सांपों को आजाद करवाया और सपेरों द्वारा नागों के साथ की गई ज्यादती से मुक्त करवाया। जबकि कुछ साल पहले वन विभाग ने उन्हें सेवा से पृथक कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया था, लेकिन जब सांपों के संरक्षण की बात आई तो विभाग को फिर पटेल याद आए। क्योंकि वन विभाग के पास जो अमला है उनके पास सांपों के मामले में कोई जानकारी नहीं है और वे खुद को इनसे दूर भी रखते हैं। लेकिन जब अधिकारियों के सामने आंकड़े दिखाने की बारी आई तो वन विभाग ने फिर रेस्क्यू एक्सपर्ट को बुलाया।

यह भी पढ़ें...   शाजापुर: छह साल का निष्कासन 34 दिन में खत्म, बागी फिर भाजपा में शामिल

निशुल्क सेवा दे रहे थे पटेल

रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल करीब 14 वर्ष से शाजापुर नगर और आसपास के क्षेत्रों में किसी भी वन्यप्राणी संबधी रेस्क्यू की 24 घंटे नि:शुल्क सेवाएं दे रहे थे। लेकिन विभाग के तात्कालिक डीएफओ द्वारा बिना कोई सूचना के इस रेस्क्यू कार्य संबंधी अनुमति खारिज कर सेवा बन्द कर दी गई, जिसके चलते शहरवासी परेशान हो रहे हैं, क्योंकि पटेल की सेवा बंद होने से लोगों के यहां निकलने वाले जहरीले जानवरों को पकडऩे वाले एक्सपर्ट वन विभाग में कोई है नहीं, जिसके चलते करीब 3 वर्ष से शहरवासी इन जहरीले जानवरों के कारण परेशान भी है। क्योंकि पटेल सूचना मिलते ही जहरीले जानवरों को अपने काबू में भी कर लेते और उन्हें जंगल में भी छोड़ते थे ताकि न तो जहरीले जानवर किसी को परेशान कर सकें और न कोई इनके लिए मुसीबत खड़ी कर सके। लेकिन उनकी सेवा समाप्त होने से इस कार्य को कोई नहीें कर पा रहा है। जिसके चलते शहरवासी काफी परेशानी उठा रहे हैं।