CBSE RESULT : सफलता के शिखर पर शाजापुर के होनहार, कौटिल्य में मना जश्न
कक्षा 12वीं में लहराया सफलता का परचम, कौटिल्य एजुकेशन एकेडमी के 79 में से 55 स्टूडेंट ने पाया प्रथम स्थान, कशिश शर्मा 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर पाया प्रथम स्थान
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR
सफलता किसी की धरोहर नहीं होती बल्कि लक्ष्य के लिए मेहनत करने वालों को यह मुकाम मिलता है। इसे एक बार फिर साबित किया है एबी रोड स्थित कौटिल्य एजुकेशन एकेडमी के विद्यार्थियों ने, जिन्होंने हर बार की तरह इस बार भी कक्षा 12वीं सीबीएसई में बेहतर परिणाम देकर अपनी उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है।
परीक्षा देने के बाद विद्यार्थी अपने परिणाम को लेकर उत्सुक नजर आ रहे थे। जो शुक्रवार दोपहर 12 बजे सीबीएसई द्वारा जारी किए गए। इसमें कौटिल्य एजुकेशन एकेडमी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने शहर का नाम राश्ेान किया है। विद्यालय की कशिश शर्मा ने कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के 79 में से 25 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा 30 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालक ब्रजेश यादव, संचालिका शशि यादव, प्रशासनिक समिति अधिकारी पंकज यादव, प्राचार्य नरेंद्रसिंह डोडिया, भरत शर्मा, रामकृष्ण पाटीदार, हीरादास उदासी, शैलेंद्र सोलिया, संगीता व्यास, नित्या अभिलाष, संजय आर्य, राजेश पाटीदार, सुरेश मालवीय, नरेंद्र सक्तावत, जिनो सर, रोपिंग सर, विपिन सर ने हर्ष व्यक्त कर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़ें... नपाध्यक्ष चुनाव: शाजापुर की राजनीति में उठापटक का दौर
बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करते संचालक व शिक्षक-शिक्षिकाएं।
हाईस्कूल में भी लहराया परचम, स्नेहा पाटीदार ने पाए 96 प्रतिशत अंक
शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं के बाद ही कक्षा 10वीं का भी परिणाम घोषित कर दिया। जिसके चलते पूरे दिन बच्चे परिणाम जानने में व्यस्त रहे। वहीं हायर सेकंडरी परीक्षा की तरह हाईस्कूल में भी कौटिल्य के विद्यार्थियों ने यहां भी सफलता की कहानी दोहराई। कक्षा 10वी में शामिल हुए विद्यालय के 93 बच्चों में से 54 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें विद्यालय की स्नेहा पाटीदार ने 96 प्रतिशत अंक से परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी योग्यता साबित की। जैसे ही परीक्षा परिणाम की जानकारी बच्चों को लगी वे सीधे स्कूल पहुंचे, जहां विद्यालय संचालक ब्रजेश यादव, संचालिका शशि यादव, प्रशासनिक समिति अधिकारी पंकज यादव, प्राचार्य नरेंद्रसिंह डोडिया ने स्नेहा का मुंह मीठा कर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा विद्यालय के 54 विद्यार्थियों ने भी प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। संचालक यादव ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़ें... बोलाई वाले हनुमान दरबार में अध्यक्ष के दावेदार की सौगंध !!
सहज के विद्यार्थियों ने भी लहराया सफलता का परचम
कक्षा 12वीं में दुपाड़ा रोड स्थित सहज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी सफलता का परचम लहराया और विद्यालय के 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय प्राचार्य अंकुर जैन ने बताया कि विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा नैना पाटीदार ने 95 प्रतिशत, धु्रव सैनी 94 प्रतिशत, दिशा सिंह 93.4 प्रतिशत, गरिमा गोठी ने 91.2 प्रतिशत, जूही भावसार 90.4 प्रतिशत, हर्षित गवली ने 90.2 प्रतिशत तथा उन्नति गुप्ता ने 89.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य अंकुर जैन, पूर्वी जैन, संचालक आशा जैन सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त कर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बगैर कोचिंग के पाया उत्कृष्ट स्थान
कक्षा 12वी में नैना पाटीदार ने उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है। उक्त छात्रा ने न कभी कोचिंग की केवल शिक्षक-शिक्षिकाओं से मिले मार्गदर्शन और पढ़ाए गए विषयों पर ही फोकस किया, जिसके परिणाम स्वरूप छात्रा ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार छात्रा गरिमा गोठी ने भी 12 से 14 घंटे पढ़ाई की और बिना कोचिंग किए साबित कर दिया कि यदि विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं से डाउट क्लीयर कर लिए जाएं और उनसे मार्गदर्शन लिया जाए तो भी सफलता पाई जा सकती है।