शाजापुर कलेक्टर को नजर आया यह दाग, फिर दे दिए निर्देश, पालन तय नहीं! 

शाजापुर शहर में हर कहीं अतिक्रमण नजर आ जाएगा। कई जगह तो सडक़ पर चलने तक की जगह नहीं होती है। ऐसे ही जिला अस्पताल के सामने बनी नई सडक़ पर भी अतिक्रमण हो गया है। शनिवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर दिनेश जैन ने इस पर नाराजगी जताई और नगर पालिका सीएमओ को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे दिए। हालांकि इसका पालन होगा यह तय नहीं है, क्योंकि कई बार बैठकों में कलेक्टर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन अतिक्रमण आज तक हटा नहीं। 

शाजापुर कलेक्टर को नजर आया यह दाग, फिर दे दिए निर्देश, पालन तय नहीं! 
अस्पताल के बाहर निरीक्षण करते कलेक्टर दिनेश जैन।

आकस्मिक निरीक्षण पर निकले कलेक्टर

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

डॉ भीमराव आम्बेडकर शासकीय जिला चिकित्सालय शाजापुर का कलेक्टर दिनेश जैन ने शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में प्रवेश के साथ ही यहां अस्त-व्यस्त तरीके से खड़े वाहनों को देखकर उन्हें व्यवस्थित पार्किंग में खड़े करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अस्पताल के आसपास हो रहे अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए। बता दें, कलेक्टर दिनेश जैन पूर्व में भी कई बार शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन उनके निर्देशों को जिम्मेदार  अधिकारी या तो गंभीरता ने नहीं ले रहे या फिर शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की उनकी मंशा नहीं है।

यह खबरें जरूर पढ़ें....

1 . शाजापुर कलेक्टर ने दिए ऐसे निर्देश, जिनका पालन होना मुश्किल

2. खबरीराम ने पहले ही कहा था, कलेक्टर के ऐसे निर्देश जिनका पालन मुश्किल, अब सात दिन बाद फिर वही निर्देश

3. अगर यह निर्देश मान लिया गया तो शाजापुर में बगैर हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

4. शाजापुर में अब सख्ती से हटेगा अतिक्रमण

बाउंड्री निर्माण जल्द पूरा करवाएं

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सीएमओ को चिकित्सालय परिसर की बाउंड्री निर्माण में विलंब होने का कारण पूछा और कार्य जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देश दिए कि बस स्टैंड पर निर्माण के लिए बनाई गई अस्थायी रेक को 10 फीट पीछे करें। इसके उपरांत कलेक्टर ने निर्माणाधीन चिकित्सालय भवन का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण करने वाली एजेंसी को टाइमलाइन से कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही भवन डिस्मेंटल करने वाली एजेंसी को भी कार्य जल्दी पूरा करने के लिए कहा। 

मेटरनिटी विंग को अलग करें

निरीक्षण के दौरान अस्पताल भवन के अंदर मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अस्पताल भवन में मेटरनिटी विंग को पार्टिशन कर अलग करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि मरीजों के परिजनों की अनावश्यक भीड़ अस्पताल परिसर में नहीं आए, इसके लिए पास जारी करने के लिए कहा। साथ ही मरीजों के परिजनों को बताएं कि मरीजों के लिए अस्पताल में नि:शुल्क भोजन दिया जाता है। अत: परिजन मरीजों के लिए भोजन लेकर नहीं आएं।

अस्पताल में अंदर मरीज के परिजन से चर्चा करते कलेक्टर।

लिफ्ट चालू करवाएं

 कलेक्टर ने सिविल सर्जन को लिफ्ट चालू करने तथा लिफ्ट परिचालन के लिए एक गार्ड रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डायलिसिस केन्द्र का भी निरीक्षण कर डायलिसिस की संख्या बढाऩे के लिए कहा। साथ ही बन्द पड़ी मशीनों को भी शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिशु गहन चिकित्सा इकाई, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, बच्चा वार्ड का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती बच्चों की माताओं से भी चर्चा की।

प्रिकॉशन डोज के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएं

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया को दिये। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की साइट बनाने के लिए भी कलेक्टर ने कहा।

आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट  

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

मोबाइल नंबर 9826042841  

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए विजिट करें

www.khabriram24.com