शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर अपने यहां काम करने वाली युवती से एक साल तक करता रहा दुष्कर्म, बाद में शादी से मुकर गया तो पीडि़त युवती ने पुलिस को की शिकायत, कोतवाली पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी डॉक्टर मनीष पाटीदार

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

शाजापुर के एक दांत के डॉक्टर ने अपने क्लिनिक पर काम करने वाली एक युवती को शादी का झांसा दिया और लगातार एक साल से ज्यादा समय तक उसके साथ बलात्कार करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो  तो दांत का डॉक्टर इससे साफ मुकर गया। इसके बाद पीडि़त युवती ने शुक्रवार दोपहर को कोतवाली थाने पहुंचकर दंत चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने दंत चिकित्सक के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं शाम को कोतवाली पुलिस ने दांत के डॉक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया है।  

कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया कि नई सडक़ स्थित गर्ग कॉम्प्लेक्स में संजीवनी डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर मनीष पाटीदार के यहां काम करने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। इसमें युवती ने बताया कि क्लिनिक पर काम करने के दौरान डॉ मनीष पाटीदार उससे छेड़छाड़ करता था। इससे परेशान होकर उसने काम छोड़ दिया। बाद में डॉ. मनीष पाटीदार ने अपने उसे दोबारा क्लिनिक पर बुलवाकर माफी मांगी। इसके बाद युवती यहां एक साल तक काम करती रही। इसी दौरान एक दिन डॉ. मनीष पाटीदार ने युवती के साथ बलात्कार कर दिया। इस पर जब युवती ने क्लिनिक छोड़ दिया तो डॉ. मनीष पाटीदार ने उससे शादी करने की बात कहते हुए उसे फिर से काम पर रख लिया। इसके बाद करीब 14 माह तक डॉ मनीष ने उसके साथ अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर संबंध बनाए। 

टाल देता था शादी की बात

टीआई एके शेषा के अनुसार पुलिस को की गई शिकायत में पीडि़त युवती ने कहा कि उसने डॉ. मनीष पाटीदार से जब भी शादी की बात की तो वो टाल देता था। ऐसे में युवती ने इस बात की जानकारी डॉक्टर की पत्नी को दे दी। इसके बाद जब डॉ मनीष पाटीदार को इस बारे में पता चला तो उसने पीडि़त युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। ऐसे में पीडि़ता ने शुक्रवार को कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपी डॉ. मनीष पाटीदार पिता दिनेश पाटीदार संजीवनी डेंटल क्लिनिक शाजापुर के खिलाफ भादसं 1860 की धारा 376(2)(एन) एवं 376 (सी) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया और शाम को उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

Video: राजकुमारी की तरह बेटी का गृह प्रवेश, सुनहरे रथ पर बैठाया, गली को दुल्हन की तरह सजाया, पिता बोले-बेटी बोझ नहीं, पूरे परिवार की खुशियों का भार साथ लाती है

UPSC RESULT : शाजापुर की बहू बन गई IAS ऑफिसर, मिली 501 वीं रैंक

शाजापुर हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में युवा अभिभाषक को लूटा