शाजापुर: लाहौरी के बल्डे पर पंचायत सचिव के साथ लूट !! 

शाजापुर शहर से करीब 12 किमी दूर लाहौरी बल्डे पर लूट का मामला सामने आया है। यहां बाइक पर आए चार बदमाशों ने पंचायत सचिव का बैग लूट लिया। हालांकि इसमें रुपए नहीं थे, सिर्फ जरूरी कागजात थे। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शाजापुर: लाहौरी के बल्डे पर पंचायत सचिव के साथ लूट !! 
Symbolic Image: Credit by Google

बगैर मारपीट करे सिर्फ बैग ले गए लुटेरे

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR

लूट की यह घटना ग्राम देवलाबिहार के पंचायत सचिव विक्रम सिंह पिता नानूराम गुर्जर निवासी ग्राम खाकरी थाना लालघाटी के साथ हुई है। बुधवार देर रात विक्रम सिंह कोतवाली थाना पहुंचा और लूट होने की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस के अनुसार विक्रम ने बताया कि वह शाम 7.30 बजे के करीब काम निपटाकर देवलाबिहार से अपने गांव खाकरी जा रहा था, तभी लाहौरी के बल्डे पर पीछे से दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश आए। उन्होंने बाइक आगे कर उसकी बाइक रुकवाई। इसके बाद चारों बदमाश बाइक से उतरे और विक्रम की बाइक पर रखा बैग छीन लिया। विक्रम ने पुलिस को बताया कि बैग में जरूरी कागज थे, रुपए नहीं थे।

यह भी पढ़ें... बाड़ाबंदी: मंत्री के बंगले पर 9 पार्षद और 6 पार्षद प्रतिनिधि... दो गायब !!

पुलिस की नजर में संदिग्ध है लूट

कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच कर रहे हैं, हालांकि बदमाश बाइक से पीछा करते हुए आए और बगैर मारपीट किए सिर्फ पंचायत के कागजात वाला बैग ले गए, यह बात गले नहीं उतर रही है। क्योंकि अगर बदमाश लूट के इरादे से आते तो पंचायत सचिव विक्रम गुर्जर के साथ मारपीट करते, रुपए छीनते और बाइक भी छीनकर ले जाते, लेकिन बदमाशों ने ऐसा कुछ नहीं किया। वे सिर्फ बैग ले गए। विक्रम ने भी इससे बचने के लिए संघर्ष नहीं किया। इसलिए यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। 

यह भी पढ़ें... नपाध्यक्ष चुनाव: जादुई आंकड़े को छूने की कोशिश में कांग्रेस, भाजपा पार्षद शहर से गायब

18 साल पहले लूट के लिए कुख्यात का था लाहौरी का बल्डा

आज से करीब 18 साल पहले तक लाहौरी का बल्डा लूट के लिए कुख्यात था। कच्चे और उबड़-खाबड़ मार्ग के कारण यहां दिनदहाड़े बदमाश वारदात को अंजाम दे जाते थे। राह चलते लोगों से मारपीट कर उनकी बाइक छीन ली जाती थी, इसके बाद फिरौती लेकर बाइक छोड़ी जाती थी। फिर साल 2004 के बाद यहां वारदात में कमी आई। यहां पूरे बल्डे पर कांक्रीट सडक़ बना दी गई और बल्डे को काटकर घाटी की ऊंचाई भी कम कर दी गई। साथ ही पुलिस की चौकसी भी यहां बढ़ा दी गई।