कलेक्टर के निर्देश का हश्र: चार दिन बाद भी नहीं धुला ‘दाग’, एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं
शाजापुर कलेक्टर के निर्देशों को मातहत नजरअंदाज कर रहे हैं, जिला अस्पताल के सामने बनी नई सडक़ पर पसरे अतिक्रमण को लेकर तो यहीं लग रहा है, क्योंकि १६ जुलाई को अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दिनेश जैन (dinesh jain) ने नगर पालिका अधिकारी को यहां से सख्ती से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। लेकिन अब तक इसका पालन नहीं हो सका है।
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR
जिला अस्पताल के नए भवन के सामने नगर पालिका की ओर से सीमेंटेड सडक़ बनाई गई है। पहले यहां डामर की सडक़ थी। संकरी सडक़ होने के कारण यहां एंबुलेंस को निकलने में परेशानी होती थी। कांक्रीट सडक़ बनने के बाद यहां काफी चौड़ी जगह हो गई। ऐसे में कुछ दिन तो यहां ठीक रहा, लेकिन फिर यहां अतिक्रमण की बाढ़ आ गई। उत्कृष्ट स्कूल की बाउंड्री से सटाकर यहां ठेले-गुमटी वालों ने करीब 6 फीट तक सडक़ पर कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा गुमटियों के सामने वाहन खड़े हो जाते हैं, ऐसे में यहां से निकलने की जगह तक नहीं बचती।
यह भी पढ़ें... शाजापुर कलेक्टर को नजर आया यह दाग, फिर दे दिए निर्देश, पालन तय नहीं!
16 जुलाई शनिवार को शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन (dinesh jain) अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। अस्पताल के बाहर ठेले-गुमटी का अतिक्रमण देखकर वे नाराज हुए थे और नगर पालिका अधिकारी को सख्ती से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनके निर्देशों को चौथा दिन भी मंगलवार को पूरा हो गया, फिर भी अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
इस तरह रास्ते में अतिक्रमण के साथ ही वाहन भी खड़े रहते हैं
दिनभर लगता है जाम
जिला अस्पताल नए भवन में शिफ्ट होने के बाद इस मार्ग पर यातायात का भारी दबाव हो गया है। दिन में कई बार एंबुलेस मरीज को लेकर यहां आती है। अगर इस दौरान सामने से कोई बड़ा वाहन आ जाता है तो यहां ट्रैफिक उलझ जाता है। मंगलवार शाम करीब 5 बजे भी बस स्टैंड की तरफ से यहां दो एंबुलेंस आ रही थी, लेकिन मार्ग पर अतिक्रमण होने और वाहनों के खड़े होने के कारण उन्हें जगह नहीं मिली। काफी देर हॉर्न बजाने के बाद बाइक चालक ने बाइक हटाई, तब जाकर एंबुलेंस को अस्पताल में जाने का मौका मिला। अगर एंबुलेंस में गंभीर मरीज होता तो उसका परेशानी हो सकती थी। मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में खबरीराम 24 डॉट कॉम संवाददाता ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश चौहान (rakesh chouhan) से चर्चा करना चाही, लेकिन नेटवर्क प्रॉब्लम होने के कारण कॉल कनेक्ट नहीं हो सका।
आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
मोबाइल नंबर 9826042841