आफत: टूटे पैर का इलाज कराने आए थे, वैन में लग गई आग

रविवार शाम को आइटीआई के सामने सड़क पर चल रही मारुति वैन में अचानक आग लग गई। अचानक हुई घटना से रोड पर अफरा-तफरी मच गई। वैन में कानड़ का मरीज सवार था, उसके पैरों में फ्रैक्चर होने पर वे इलाज के लिए शाजापुर आए थे, वापस लौटते समय हादसा हो गया। बताया जा रहा है वैन गैस से चलाई जा रही थी, स्पार्किंग के कारण गैस ने आग पकड़ ली। 

आफत: टूटे पैर का इलाज कराने आए थे, वैन में लग गई आग
इस तरह वैन में आग लगने से उठती रही लपटें

कई फीट ऊपर उठी आग की लपटें

खबरीराम 24 @ शाजापुर. कानड़ से पैर में फ्रैक्चर होने से अपने मरीज को वेन में लेकर आए ग्रामीणों की मारुति वैन में आग लग गई। गनीमत रही कि वाहन में आग लगने की भनक लगते ही वाहन चालक सहित सभी लोग समय से वाहन के बाहर आ गए थे अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है वैन में लगी गैस कीट में स्पार्किंग के कारण आग लगी थी।

घटना रविवार शाम करीब 6.30 बजे की है जब कानड़ से अपने मरीज को किराए की मारुति वैन से लेकर कुछ ग्रामीण अस्पताल आए थे। जब ये लोग वापस अपने गांव के लिए निकले और हाइवे पर आइटीआई के सामने पहुंचे तो उनके वाहन में अचानक आग लग गई। इसकी भनक वाहन चालक को लग गई और उसने समय रहते मरीज सहित सभी लोगों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद मारुति वैन धूं-धूं कर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उससे सड़क के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तारों को भी जला दिया, जिससे आसपास के इलाकों की बत्ती गुल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड और लालघाटी पुलिस ने पहुंचकर लोगों को वहां से हटाया और आग पर काबू पाया।

गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार

शुजालपुर से शाजापुर कार से आ रहे दो लोग कार पलटने से घायल हो गए। हादसे में घायल विनय (21) पिता धर्मेन्द्र सिंह व कुलदीप (19) पिता राधेश्याम कुशवाह दोनों निवासी लक्ष्मीनगर शाजापुर ने बताया कि वो शुजालपुर से कार से शाजापुर आ रहे थे। इसी दौरान मैरिज गार्डन के सामने एक गाय उनकी कार के सामने आ गई। उसे बचाने के चक्कर में जब ब्रेक लगाया तो ब्रेक चिपक गए और वाहन असंतुलित हो गया। यदि ब्रेक नहीं लगाते तो गाय से टक्कर हो जाती, लेकिन ब्रेक लगाने के बाद उनके चिपकने से वाहन संभाल नहीं सके जिससे यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि वाहन की गति तेज नहीं थी अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। हादसे के समय वहां मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

वेल्डिंग करते समय ड्रम फूटा, दो घायल

जिले के ग्राम गुलाना के बस स्टैंड पर वेल्डिंग करते समय उसमें गैस बन गई, जिससे ड्रम फुट गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है, जहां इनका उपचार किया जा रहा है। घटना रविवार दोपहर की है जब मोचीखेड़ी निवासी इमरान (27) पिता हकीम तथा सनी देओल पिता धर्मेंद्र बस स्टैंड पर वेल्डिंग करवाने के लिए आए थे। जब ड्रम की वेल्डिंग की जा रही थी तभी वह फूट गया। इससे इमरान और सनी को पैर और मुंह में गंभीर चोट आई है। हादसे के तत्काल बाद दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें जिला मुख्यालय रैफर किया गया। जहां उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

कोटा के कपड़ा व्यापारी और उनकी पत्नी हादसे में घायल

उज्जैन. शनिवार देर रात मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रैनिंग स्कूल के पास रांग साइड आ  रहे ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार कोटा निवासी कपड़ा व्यापारी अभय कौशिक और उनकी पत्नी अनुसुइया घायल हो गए, जिन्हें पंवासा पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अभय ने बताया कि वे कपड़ा व्यापारी हैं और इंदौर खरीदारी के लिए आए थे। इसी बीच पत्नी ने भाई से मिलने की इच्छा की तो ताजपुर के पास स्थित गांव जा रहे थे तभी रांग साइड आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हालाकि दोनों की हालत अब ठीक है।