खबरीराम ने पहले ही कहा था, कलेक्टर के ऐसे निर्देश जिनका पालन मुश्किल, अब सात दिन बाद फिर वही निर्देश
शाजापुर जिले में अधिकारी कलेक्टर के निर्देशों का कितना पालन करते हैं, यह सभी को पता है, कलेक्टर कोई निर्देश देते हैं तो उसका पालन करना मातहतों का कर्तव्य होता है, लेकिन यहां ऐसा नजर नहीं आता, तभी तो शाजापुर कलेक्टर को सात दिन पहले 23 मई को हुई समयावधि पत्रकों की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश को इस सोमवार 30 मई को हुई बैठक में फिर देना पड़े। अब यह तो निर्देश प्राप्त करने वाले अधिकारी ही बता सकते हैं कि इसका पालन होगा या फिर अगले हफ्ते दोबारा कलेक्टर को टाइम लाइन बढ़ाकर निर्देश देना पड़ेंगे।
समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
कलेक्टर दिनेश जैन ने कलेक्टोरेट सभागृह में सोमवार को विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागीय प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए। नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि मुहिम चलाकर 15 दिन में चीलर नदी तथा शहर में फैली गंदगी की साफ-सफाई करवाई जाए। यहां यह बताना जरूरी है कि पिछली टीएल बैठक में भी कलेक्टर ने यहीं निर्देश दिए थे। तब भी उन्होंने १५ दिन का समय दिया था। इसके बाद इस सोमवार को भी उन्होंने यहीं निर्देश दोबारा दे दिए, बल्कि होना यह चाहिए था कि कलेक्टर को सीएमओ से पिछले सात दिन में चीलर नदी की सफाई को लेकर हुए कार्य या कार्ययोजना की जानकारी लेना थी। इसके अलावा कलेक्टर ने सीएमओ को ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से ऊर्जा का ऑडिट कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अतिरिक्त बिजली की बचत करने के लिए दुकानदारों, व्यवसायियों, होटल संचालकों, रहवासियों को सप्ताह में एक दिन एक घंटा बिजली बंद रखने के लिए जागरूक करें।
यह है khabriram24.com की खबर... शाजापुर कलेक्टर ने दिए ऐसे निर्देश, जिनका पालन होना मुश्किल
बैठक में कलेक्टर जैन ने जिले के सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे विभागीय योजनाओं के कार्यों की माहवार कार्ययोजना बनाकर एवं लक्ष्य तय कर कार्य संपादित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्टॉफ के लोगों से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करवाएं। साथ ही उन्होंने प्राप्त होने वाली शिकायतों के आंकलन करने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें... नए नगर पालिका भवन में धरना-प्रदर्शन का शुभारंभ, चैनल पर बांधा गमछा
कलेक्टर ने कहा कि ऊर्जा साक्षरता में शाजापुर जिले को मॉडल बनाएं। इसके लिए विभाग के प्रमुख स्वयं एवं अपने अधीनस्थ स्टॉफ से जून माह तक शतप्रतिशत ऊर्जा साक्षरता पंजीयन करवाकर प्रमाण पत्र जिला कोषालय में प्रस्तुत करें।
उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विभागों के कर्मचारियों के ऊर्जा साक्षरता पंजीयन प्रमाण-पत्र प्राप्त नहीं होते हैं, उनके माह जून 2022 का वेतन रोक दें। उनका वेतन ऊर्जा साक्षरता पंजीयन प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर ही निकाला जाए। इस अवसर पर किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, रासायनिक उर्वरकों का अग्रिम भंडारण, राजस्व वसूली, स्मार्ट फर्टिलाइजेशन डिस्ट्रीब्यूशन ऐप तैयार करने, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम आदर्श ग्राम आदि पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई
यह भी पढ़ें... युवाओं के बाइक स्टंट ने ली शाजापुर के इंजीनियर की जान
आचार संहिता का पालन करें अधिकारी
कलेक्टर दिनेश जैन ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के दौरान लगी आचार संहिता का पालन स्वयं भी करें और अपने अधीनस्थों से भी करवाएं। इस दौरान उन्होंने विभागीय प्रमुखों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन संबंधी कार्यों की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को मतदान दलों को प्रशिक्षित करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन के लिए कंट्रोल रूम चालू कराने तथा सभी विभागीय प्रमुखों को नगरीय निकाय त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के संदर्भ में अधिकारी एवं कर्मचारियों की जानकारी अद्यतन करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com
खबरें और भी...
शिवराज ने लगाई फटकार, पांच घंटे में ही हटा दिए गए शाजापुर एसपी
शाजापुर एसपी को हटाने की एक चर्चा यह भी
शाजापुर भाजपा में असंतोष: इस्तीफा देकर कार्यकर्ता ने जिला पदाधिकारियों को बताया अहंकारी, फेसबुक पर की पोस्ट, लोगों ने की तीखी प्रतिक्रिया
शाजापुर विधायक हुकुमसिंह कराड़ा के बेटे की कार ने व्यापारी की कार को तीन बार टक्कर मारी और 400 मीटर तक घसीटा
दहल जाता शाजापुर का बस स्टैंड, आनंद कोल्ड ड्रिंक के बाहर घरेलू गैस सिलेंडर की नली फटी, भडक़ गई आग, मची अफरा-तफरी
शाजापुर कलेक्टर ने दिए ऐसे निर्देश, जिनका पालन होना मुश्किल
सावधान: शाजापुर में घर-घर पुलिस की दस्तक, जानिये क्यों