धर्म-संस्कृति: सावन के महीने में शंकरजी का ब्याह , हुई जय-जयकार
भगवान शिव का प्रिय सावन माह चल रहा है, शाजापुर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, जगह-जगह धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। आदित्य नगर स्थित गणेश मंदिर में शिव कथा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को यहां शिव पार्वती विवाह का उत्सव मनाया गया।
महादेव संग ब्याही मां पार्वती
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
आदित्य नगर मेन रोड पर स्थित श्रीगणेश मंदिर में सात दिवसीय संगीतमय शिवकथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन कथा श्रवण के लिए भक्त पहुंच रहे हैं। रविवार को कथा के चौथे दिन यहां शिव पार्वती विवाह प्रसंग का वर्णन किया गया। इस दौरान बालिकाओं को शिव और पार्वती के रूप में शृंगारित किया गया। शिव-पार्वती का विवाह होते ही भक्तों ने जय शिव, ऊं नम: शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के जयकारे लगाकर मां पार्वती और शिवजी बनी बालिकाओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
कथा श्रवण करते भक्त।
कथावाचक आचार्य पं. मोहित मेहता ने मां सती के जन्म और शिव विवाह की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महादेव अविनाशी, निराकार स्वरूप हैं। वे हमेशा भक्तों पर दया करते हैं। जो भी श्रद्धालु पवित्र मन से आस्था के साथ शिव महापुराण का पूजन करते हैं, उन्हें निश्चित तौर पर शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. शिव निंदा कभी नहीं सुनना चाहिए। जिस स्थान पर ईश्वर की निंदा हो, उस स्थान को तुरंत ही छोड़ देना चाहिए।
यह भी पढ़ें... धर्म-संस्कृति धर्म-संस्कृति: जैन साध्वी ने रोटी का उदाहरण देकर बताई मन की एक्सपायरी डेट
आचार्य पं. मेहता ने शिव के विशाल स्वरूप का वर्णन करते हुए मां महाकाली और वीरभद्र की उत्पत्ति बताई। कथा के दौरान भगवान शिव-पार्वती के विवाह का प्रसंग भी आया। जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो गए। शिव-पार्वती बने पात्र आकर्षक स्वरूप में सजकर आए, जिनके दर्शन कर भक्त निहाल हो गए। इसके बाद मंगलाष्टक के साथ शिव-पार्वती विवाह हुआ। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर महादेव और मां पार्वती का आशीर्वाद लिया। रविवार को कथा के दौरान यजमान के रूप में कला स्व. मोहनलाल भाटी, मोनिका नरेन्द्र भाटी, जगदीश मीणा, प्रभुलाल यादव और प्रदीप सक्सेना ने शिव पुराण का पूजन किया। महाआरती के बाद उपस्थित भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। शिव कथा का विराम 3 अगस्त को होगा।
भक्तों ने किया कथावाचक पंडित मेहता का सम्मान।
यह भी पढ़ें... जैन समाज के बच्चों ने नाटक के माध्यम से दिया बड़ा संदेश
शिवालयों में उमड़ रही आस्था
श्रावण माह में शहर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ओंकारेश्वर महादेव, मंगलनाथ महादेव सहित अन्य शिवालयों प्रतिदिन भक्त पहुंच रहे हैं और भगवान शिव का अभिषेक-पूजन कर रहे हैं।