शाजापुर: भोपाल के निर्देशों के बाद जागे, होटल-दुकान के बाहर से टेबल-कुर्सी उठाकर कर दी खानापूर्ति
रविवार को शाजापुर में यातायात जागरुकता दिवस मनाया गया। यातायात को सुधारने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल से मिले निर्देशों के बाद यातायात पुलिस टै्रक्टर ट्रॉली लेकर शहर में निकली और सडक़ तक पसरे दुकानों के सामान को जब्त कर लिया। हालांकि इस कार्रवाई पर सवाल इसलिए है कि शहर के प्रमुख चौराहे अस्त-व्यस्त हैं, यातायात सिग्नल का पालन कोई करता नहीं, लेफ्ट टर्न सुधरते नहीं, जिसकी जहां जैसी मर्जी हो वाहन लेकर घुस जाता है। ऐसे में हादसों को रोकने के लिए प्रदेश स्तर पर मनाया जाने वाला यह दिवस सिर्फ अतिक्रमण हटाओ मुहिम की तरह बन गया। अतिक्रमण हटाने की खानापूर्ति भी सिर्फ बस स्टैंड क्षेत्र में ट्रैफिक पाइंट से वॉकिंग डिस्टेंस तक ही की गई है।
ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर निकली यातायात पुलिस
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
प्रदेश में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में हर माह में एक दिन यातायात जागरुकता दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। यातायात जागरुकता दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन मानस को रोड सेफ्टी के बारे में अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया, जिससे जिलों में हो रही सडक़ दुर्घटना में प्रभावी कमी लाई जा सके।
यह भी पढ़ें... भोपाल में डीजीपी सक्सेना तो शाजापुर में एसपी डावर ने दिखाया ‘बल’
एसपी जगदीश डावर के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह राजपूत व यातायात थाना स्टाफ टीम द्वारा रविवार को जिले में यातायात जागरुकता दिवस मनाया गया, जिसमें थाना यातायात स्टाफ की ओर से शहर के प्रमुख चौराहे पर बैनर एवं तख्तियों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुकता संदेश आम वाहन चालकों को दिए। इसके अलावा बस स्टैंड के आसपास दुकानदारों द्वारा सडक़ तक किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही ऑटो चालको को नियमानुसार वाहन चलाने की समझाइश दी गई। इस दौरान कुछ ऑटो को जब्त भी किया गया। थाना प्रभारी सूबेदार सतेन्द्र सिंह राजपूत ने चालकों को गुड सेमेरिटन योजना अंतर्गत सडक़ दुर्घटना घटित होने पर गंभीर घायलों की जान बचाए जाने पर सरकार द्वारा 5000 रुपए गुड सेमेरिटन को प्रदाय किये जाने के संबंध में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें... कलेक्टर के निर्देश का हश्र: चार दिन बाद भी नहीं धुला ‘दाग’, एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं
ट्रामा सेंटर के बाहर दुकानें छोड़ी, सामान उठाया
16 जुलाई को शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यहां सडक़ पर अवैध रूप से रखी गुमटियों को हटाने के निर्देश नगर पालिका सीएमओ को दिए थे, लेकिन 15 दिन होने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। ऐसे में कलेक्टर के निर्देश देने का कोई औचित्य ही नजर नहीं आ रहा। रविवार को यातायात अमला यहां पहुंचा और दुकानों के सामने खड़े वाहनों को हटवाया और दुकानों के बाहर तक रखे टेबल-कुर्सी को जब्त कर ट्रॉली में डाल लिया। जबकि इस रोड पर करीब दर्जन भर से ज्यादा गुमटिया अवैध रूप से रख दी गई हैं। साथ ही पुलिस लाइन की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी गुमटियां और ठेले लगवाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें... शाजापुर कलेक्टर को नजर आया यह दाग, फिर दे दिए निर्देश, पालन तय नहीं!
स्कूली बच्चों को भी जानकारी
गत दिवस यातायात अमले ने दुपाड़ा रोड स्थित सहज पब्लिक स्कूल पहुंचकर स्कूली वाहनों को चेक कर बस चालकों को यातायात संबंधी नियमो की जानकारी दी। रविवार को कार्रवाई के दौरान थाना यातायात स्टाफ, सहायक उप निरीक्षक श्याम चौधरी, सहायक उप निरीक्षक माखनलाल दायमा, आरक्षक मोहन पटेल, से. नंदकिशोर वर्मा उपस्थित रहे एवं यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करने के लिए पंपलेट का वितरण किया गया।