कोरोना की चौथी लहर से बचें, एकदम ‘मुफ्त-मुफ्त-मुफ्त’

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढऩे लगे हैं। इसे चौथी लहर की दस्तक बताया जा रहा है, हालांकि अब हमें डरने की नहीं, सिर्फ सतर्कता और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की जरूरत है। क्योंकि वैक्सीन के दोनों डोज करीब-करीब हर व्यक्ति को लग चुके हैं। ऐसे में हमारे शरीर में इस घातक वायरस से लडऩे की शक्ति तैयार हो चुकी है। फिर भी सरकार की ओर से कोविड वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) निशुल्क लगाने का निर्णय लिया गया है। 15 जुलाई से शाजापुर में यह बूस्टर डोज लोगों को मुफ्त में लगाना शुरू कर दिया गया है।

कोरोना की चौथी लहर से बचें, एकदम ‘मुफ्त-मुफ्त-मुफ्त’

अब तक शुल्क देकर लग रहा था टीका

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

कोरोना का वो दौर तो कोई भूल नहीं पाया, जब हर घर से मरीज निकल रहे थे। इलाज के लिए मारामारी चल रही थी, कई लोग इस काल में हमें छोडक़र चले गए। ऐसे में हमारी सतर्कता और कोरोना वैक्सीन से हमें इस महामारी से बचाया। सरकार की ओर से देशभर में लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई गई। दो डोज लगने के बाद अब प्रिकाशन डोज लगाना शुरू किया गया। अब तक यह बूस्टर डोज फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में लगा। बाकी लोगों के लिए निजी अस्पतालों में यह डोज शुल्क लेकर लगाया गया। हालांकि शुल्क लगने और करीब-करीब कोरोना की विदाई मानकर लोग इसमें रुचि नहीं ले रहे। ऐसे में सरकार की ओर से अब यह सभी को मुफ्त में लगाया जा रहा है। शाजापुर में इसकी शुरुआत शुक्रवार 15 जुलाई से हो गई है। 

यह भी पढ़ें...  शाजापुर: खतरे में डाली बच्चों की जान, ‘करंट’ के करीब से निकली स्कूल वैन

यह भी पढ़ें...   ये हैं वो चेहरे, जिनमें से एक होगा नगर पालिका अध्यक्ष

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजू निदारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आजादी के ७५वें वर्ष पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 जुलाई 2022 से 18 वर्ष से 59 वर्ष के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 प्रिकॉशन डोज निशुल्क लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित यादव ने बताया कि शाजापुर जिले के जिला चिकित्सालय के सभी सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों जैसे महत्वपूर्ण स्थानों में 15 जुलाई 2022 से 18 वर्ष से 59 वर्ष के सभी व्यक्तियों को जिन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज 6 माह पूर्व लगवाई है, उन्हें कोविड-19 वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज निशुल्क दिया जाएगा। कोई भी सीधे उक्त केंद्रों पर जाकर टीका लगवा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि 15 जुलाई 2022 से 75 दिन तक अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य संस्था में जाकर निशुल्क प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं।

यह भी पढ़ें...  Emergency first Look : इंदिरा गांधी के लुक में छा गई कंगना

यह भी पढ़ें...  बॉलीवुड: ‘फोन भूत’ का पोस्टर लॉन्च, नरकंकाल के साथ काले कपड़े पहनकर बैठी कैटरीना

हम भी यह सतर्कता रखें

  • कोरोना चला गया है, यह सोचकर बेफिक्र ना हों, यह छलिया वायरस है, रूप बदल-बदलकर लौट रहा है।
  • मास्क का प्रयोग करें।
  • भीड़ वाले इलाकों में बगैर मास्क ना जाएं।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
  • बाहर से लाई गई चीजों को सीधे इस्तेमाल ना करें, सैनेटाइज करने के बाद उपयोग में लें।
  • फल-सब्जी अच्छी तरह धोकर इस्तेमाल करें।
  • सर्दी-जुखाम या बुखार आने पर डॉक्टर से परामर्श लें।
  • हफ्ते में एक दिन भांप लें।
  • भोजन में ज्यादा गरिष्ठ खाने से बचें।
  • विटामिन-सी वाले फलों का सेवन करें।

यह भी पढ़ें...  शाजापुर बिजली गिरने से पहले सचेत कर देता है यह मोबाइल ऐप

यह भी पढ़ें...   फर्जीवाड़े के आरोप पर कॉलोनाइजर पूजा बोली- हम 100 प्रतिशत सही हैं

यह भी पढ़ें...  BSNL का अब तक का सबसे सस्ता प्लान, दाम और फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट  

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

मोबाइल नंबर 9826042841  

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए विजिट करें

www.khabriram24.com