शाजापुर में लापरवाही का सीवरेज: 12 फीट गहरे गड्ढे में जान जोखिम में डालकर काम कर रहे थे मजदूर, मिट्टी धंसी, एक की मौत, एक घायल
शाजापुर में सीवरेज प्रोजेक्ट में कार्य के दौरान बुधवार सुबह हादसा हो गया, इसमें एक मजदूर की मौत हो गई। ग्राम गिरवर में कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से मजदूर उसमें दब गया, इससे उसकी जान चली गई। वहीं एक अन्य मजदूर घायल हुआ है, जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
अचानक हुआ हादसा, मची अफरा-तफरी
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर (मप्र)
शाजापुर में नगर पालिका की ओर से मल-जल योजना के अंतर्गत शहर में सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। इसके अंतर्गत ग्राम गिरवर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। बुधवार सुबह यहां करीब 12 फीट गहरे गड्ढे में उतरकर मजदूर पाइप लाइन जोड़ रहे थे, तभी अचानक मिट्टी धंस गई। इस कारण उत्तरप्रदेश निवासी मजदूर शैलेंद्र (28) और उसका साथी पाइप और मिट्टी के बीच फंस गए। अचानक हुए हादसे के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मशक्कत के बाद गड्ढे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने शैलेंद्र को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे घायल मजदूर को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें... महिला ट्रक ड्राइवर की खूबसूरती देखिये, ब्यूटी कॉन्टेस्ट की कर रही तैयारी, वायरल हो रहे फोटो
यह भी पढ़ें... वायरल मैसेज ने पेट्रोल पंप पर बढ़ा दी भीड़, शाजापुर में यह है स्थिति
पाइप और मिट्टी के बीच फंस गया मजदूर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां पर सीवरेज के कार्य के लिए मशीनों से गहरे गड्ढे खोदे जा रहे हैं। सुबह के वक्त जब हादसा हुआ तक मजदूर शैलेंद्र के साथ ही दूसरे मजदूर भी कार्य कर रहे थे। शैलेंद्र पाइप और दीवार के बीच खड़ा होकर पाइप लाइन जोड़ रहा था। इसी दौरान ऊपर से एक हिस्सा भरभराकर गिरने लगा। ऐसे में वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने दौडक़र जान बचाई, लेकिन शैलेंद्र को संभलने का मौका नहीं मिला। वह पाइप और मिट्टी के बीच फंस गया। उसका गला पाइप पर जा टिका। मिट्टी गिरने से गला दबने लगा। ऐसे में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें... कप्तान का कराड़ा को चैलेंज: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- राजनीति आपने सिखाई है, आपको भरपूर रिटर्न देंगे, हम आज भी नहीं डरते
यह भी पढ़ें... शाजापुर भाजपा: महिला मोर्चा की अनदेखी, पुरुष नेताओं के परिवार की महिलाओं को दे दिया टिकट
सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं
शाजापुर में गुजरात की पी दास कंपनी की ओर से सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य किया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि कंपनी की ओर से गहराई में काम करने के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। मजदूरों को गड्ढे में उतरकर लाइन जोडऩा पड़ रही है। ऐसे में यहां काम करना उनके लिए खतरनाक साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें... भाजपा ने खोले सारे पत्ते, अध्यक्ष के प्रबल दावेदार बताए जा रहे दिनेश तिवारी का टिकट काटा
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से
https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com
https://www.facebook.com/khabriram24/
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com
खबरें और भी...
आखिरकार जारी हुई कांग्रेस की ‘‘हस्तलिखित’’ सूची