नगर पालिका चुनाव: शाजापुर के दो वरिष्ठ पत्रकारों ने किया आकलन, किसके सिर होगा ताज
शाजापुर नगर पालिका चुनाव के परिणाम सामने आने में सिर्फ चंद घंटे ही बाकी हैं। 17 जुलाई रविवार की सुबह पोहे-समोसे और जलेबी का नाश्ता करते वक्त तक नतीजे सामने आना शुरू हो जाएंगे। शाजापुर के पत्रकारों ने हर वार्ड में मतदान के रूझानों और वार्ड प्रत्याशी की स्थित का आकलन किया, जिसने कई लोगों को चौंका दिया है। आज हम शहर के दो वरिष्ठ पत्रकारों का आकलन सामने रख रहे हैं, जिनके कारण कई पार्षद प्रत्याशियों के समीकरण तक गड़बड़ा गए।
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
रविवार सुबह 9 बजे से एबी रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना शुरू होगी। इसके बाद 29 वार्ड में चुनाव लड़े 93 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला हो जाएगा। हालांकि इस समय कई प्रत्याशी जीत को लेकर आशंकित हैं तो कई बेफिक्र होने का दावा कर रहे हैं। वहीं 6 जुलाई को मतदान के बाद से शहर में जीत-हार की अलग-अलग चर्चा है। पिछले 10 दिन में कई समीकरण बने और बिगड़ते नजर आए। शहर के पत्रकार अजयसिंह कुशवाह और मनोज पुरोहित पूरे चुनाव के दौरान अपनी खबरों को लेकर चर्चा में रहे। दोनों ही पत्रकारों ने कई तथ्यात्मक और विश्लेषणात्मक खबरें पाठकों के सामने रखी। उक्त दोनों पत्रकारों ने चुनावी आकलन भी किया, जिसमें कई प्रत्याशी संभावित हार से परेशान हो गए तो कई संभावित जीत की खुशी से गदगद हो उठे।
यह भी पढ़ें.. खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब
यह है वरिष्ठ पत्रकारों का आकलन
यह आकलन नवभारत और आज तक के पत्रकार मनोज पुरोहित का है।
यह आकलन दैनिक अवंतिका, दैनिक अग्निदर्शन के पत्रकार और जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष अजयसिंह कुशवाह का है।
पार्षद करेंगे अध्यक्ष का फैसला
इस बार नगर पालिका चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुए हैं। 29 वार्ड के प्रत्याशियों के परिणाम रविवार सुबह 9 बजे से आना शुरू हो जाएंगे। इसके बाद यह चुने हुए पार्षद ही अध्यक्ष का चुनाव करेंगे, जिसकी अभी तारीख तय नहीं है। आगामी दिनों में इसकी तारीख तय होने के बाद अध्यक्ष का फैसला होगा।
यह भी पढ़ें.. ये हैं वो चेहरे, जिनमें से एक होगा नगर पालिका अध्यक्ष
93 प्रत्याशी हैं मैदान में
नगर पालिका परिषद के 29 वार्डों के लिए 93 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें दोनों प्रमुख दलों के 58 प्रत्याशियों के अलावा 35 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। इनमें से कुछ टिकिट न मिलने के कारण बागी बनने को मजबूर हुए और अपनी ही पार्टी के खिलाफ नामांकन जमा कर चुनावी मैदान में उतरे थे।
यह भी पढ़ें.. शाजापुर कलेक्टर को नजर आया यह दाग, फिर दे दिए निर्देश, पालन तय नहीं!
39 हजार 433 मतदाताओं ने किया मतदान
6 जुलाई को नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसके बाद से ही सभी को इंतजार था 17 जुलाई को होने वाली मतगणना का, जो आज होने वाली है। हालांकि शहर में 53 हजार 617 मतदाता थे लेकिन मतदान में 73.५३ प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लेकर पार्षदों का भविष्य इवीएम में कैद किया था।
आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
मोबाइल नंबर 9826042841