बप्पा के साथ आई खुशी : सनातन संस्कृति के उत्सवों का ‘श्रीगणेश’

बुधवार को गणेश चतुर्थी के साथ ही उत्सवों की शुरुआत हो गई। अब लगातार एक के बाद एक हिंदू सनातन धर्म के त्योहार आएंगे। लगातार दो साल से कोरोना के कारण हर उत्सव फीका ही रहा। अब कोरोना का असर कम है। ऐसे में शहरवासी उत्सव मनाने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते। इस बार शहर में करीब 100 से ज्यादा पंडालों में गणपति महाराज को विराजित किया गया है। यहां 10 दिन तक उत्सव होंगे।

बप्पा के साथ आई खुशी : सनातन संस्कृति के उत्सवों का ‘श्रीगणेश’
गणेश चतुर्थी को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। बच्चे धूमधाम से गणेशजी की मूर्ति लेकर गए।

धूमधाम से घर आए बप्पा

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

कोरोना संक्रमण में पाबंदी झेल चुके शहरवासियों ने इस बार गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया और बड़े आदर के साथ बप्पा को घर लाए और विराजित किया।  कहीं ढोल ढमाकों से बप्पा का आगमन हुआ तो कई स्थानों पर लोगों ने बप्पा के आगमन की खुशी नाच-गाकर मनाई।

एक दिन पहले से ही शहरवासी बप्पा के आगमन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे। कोरोना संक्रमण का खतरा टलने और पाबंदियों से छुटकारा मिलने से उत्साहित नजर आए और बड़े-बड़े पांडालों का निर्माण किया, जहां बुधवार को शुभ मुहूर्त में बप्पा की स्थापना की। अलसुबह से शुरू हुआ बप्पा के आगमन का दौर देर रात तक चलता रहा तथा लोगों ने अलग-अलग मुहूर्त में बप्पा की स्थापना कर मंगल कामनाएं की।

Read This...  बप्पा की महिमा: यह है अनोखा गणेश मंदिर, कोई भक्त नहीं कर सकता प्रवेश

10 दिन तक धूम

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक शहर में अब बप्पा ही बप्पा नजर आएंगे। 10 दिन तक शहरवासी मंगल मूर्ति की आवभगत में समय गुजारेंगे। इस दौरान कई प्रतिभाओं को मंच भी मिलेगा और पुरस्कार भी। शहर में करीब 100 से अधिक स्थानों पर मंगलमूर्ति की स्थापना की गई है, जहां आकर्षक विद्युत सज्जा लोगों का उत्साह बढ़ाएगी। यहां प्रतिदिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नाच-गाकर किया स्वागत

बुधवार को सुबह से ही शहर में चल समारोह का दौर शुरू हो गया था और लोग नाच-गाकर बप्पा को अपने साथ लेकर आए। तो घरों और कार्यालयों में भी बप्पा का जमकर स्वागत किया गया, जिनके स्वागत में मोदक, लड्डू बनाए गए और लोगों ने बप्पा को भोग लगाकर मंगल कामनाएं की। सबसे ज्यादा उत्साह बच्चो में दिखाई दिया जो बप्पा को अपने सम्मुख पाकर खुशी से झूमते नजर आए।

Read This...  गणेश चतुर्थी 2022: मिट्टी के गजानन में नजर आई ‘महंगाई’, लोगों को पीओपी की मूर्ति पसंद आई

दुर्गावाहिनी ने वितरित की मिट्टी की मूर्ति

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मिट्टी से बनी गणेश मूर्ति को सेवा बस्तियों में वितरित किया तथा संदेश दिया कि अपने घर में इस गणेश चतुर्थी पर केवल मिट्टी या गोबर से बने गणेशजी ही विराजित करें। पीओपी या केमिकल से बने गणेश जी का इस्तेमाल नहीं करें। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका प्रीति जादम, हर्षिता राठौर, वंशिका मेहता, नंदनी सैनी, यशस्विनी, जिला अध्यक्ष शिवाजी सोनी, विभाग संयोजक संतोष मेवाड़ा, जिला मंत्री महेश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सेन आदि उपस्थित थे।