सडक़ पर उतरे कलेक्टर और एडीएम, लोगों से की यह बात
ऊर्जा संरक्षण को लेकर कलेक्टर के प्रयास लगातार जारी हैं, जिनके प्रयासों से पहले ही शहर प्रथम पायदान पर आ चुका है। वहीं इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे के लिए प्रशासनिक अमला शुक्रवार को सडक़ पर उतरा और लोगों से ऊर्जा बचत की अपील की। परिणाम ये हुआ कि लोगो ने 11 से 12 बजे तक अपने विद्युत उपकरण बंद रखे।
लोगों से की बिजली बचाने की अपील
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
गत दिनों कलेक्टर दिनेश जैन ने ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत अपील की थी कि 23 सितंबर को ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत अपने-अपने विद्युत उपकरण बंद रखें। साथ ही अधिकारियों को भी आदेशित किया था कि आप लोग भी लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें, जिसके चलते शुक्रवार सुबह कलेक्टर दिनेश जैन ने मक्सी में सडक़ पर उतरकर लोगों से ऊर्जा बचत की अपील की तो जिला मुख्यालय पर एडीएम ने लोगों से ऊर्जा संरक्षण की अपील की और कहा कि जरूरत न होने पर लाइट न जलाएं। नतीजतन लोगों ने सुबह 11 से 12 बजे तक अपने विद्युत उपकरण बंद कर अभियान में सहयोग दिया।
शहर में भ्रमण करती एडीएम व अन्य अधिकारी।
डेढ़ घंटे पैदल घूमे अधिकारी
जिला मुख्यालय पर एडीएम मंजूषा राय ने भी अमले के साथ शहर में भ्रमण किया। वे सुबह 10.30 बजे टंकी चौराहा स्थित एसबीआई की मगरिया ब्रांच पहुंची और अनुरोध किया कि जब जरूरत न हो तो विद्युत उपकरण बंद रखें। इस पर बैंक प्रबंधन ने इस अपील पर जहां जरूरत थी वहीं पर विद्युत उपकरण चालू रखें और बाकी बंद कर दिए। इसके बाद वे किला रोड, आजाद चौक, सोमवारिया भी पहुंची और लोगों से ऊर्जा बचाने की अपील की। वे दोपहर 12 बजे तक सडक़ों पर पैदल घूमी और लोगों को अभियान से जोड़ा।