शाजापुर कलेक्टर ने दिए ऐसे निर्देश, जिनका पालन होना मुश्किल
सोमवार को समयावधि पत्रकों की समीक्षा बैठक में शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, इनमें से कुछ ऐसे निर्देश भी हैं, जिनका पालन करना मुश्किल नजर आ रहा है। इसमें प्रमुख निर्देश है 15 दिन में चीलर नदी की सफाई करना। यहां मुश्किल शब्द का प्रयोग इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हर बार नदी को साफ करने के निर्देश पहले भी कई बार दिए जा चुके हैं, इस पर कुछ दिन काम होता है, लेकिन बीच में ही छोड़ दिया जाता है, नतीजे के रूप में चीलर नदी दोबारा प्रदूषित हो जाती है। इसके अलावा शहर में स्वच्छ पेयजल सप्लाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा है, जो वर्षों पुरानी पेयजल लाइन के चलते संभव होता नजर नहीं आ रहा।
यातायात सिग्नल तोडऩे वालों पर होगी कार्रवाई
खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)
सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर दिनेश जैन से विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान को 15 दिन में चीलर नदी की सफाई करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वार्डों में स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो, इसके लिए पेयजल की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने शहर की साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिए। बंद पड़े हैंडपंप की मरम्मत कराएं। जहां पेयजल का स्रोत है, वहां से ग्रामों को पेयजल सप्लाई करें।
यातायात सिग्नल तोडऩे वालों पर करें कार्रवाई
बैठक के दौरान कलेक्टर जैन ने यातायात विभाग को निर्देश जारी करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के पालन के लिए सिग्नल तोडऩे वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाए। अभी देखा जा रहा है कि लोग सिग्नल का पालन नहीं करते, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें... किराना दुकान में सट्टा, दबिश में मिले नकद 16.32 लाख
दामिनी ऐप डाउनलोड करवाएं
कलेक्टर जैन ने एसएलआर को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ राजस्व अधिकारी, शिक्षकों, सचिव, पटवारी आदि से दामिनी ऐप डाउनलोड करवाएं, जिससे बिजली गिरने से पूर्व की जानकारी ग्रामीणों को देकर जनहानि होने से रोका जा सके। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को वर्षाकाल के पूर्व शहरी क्षेत्रों के जीर्ण-शीर्ण भवनों, जर्जर पेड़ों आदि को पूर्व से ही चिह्नांकित कर हटवाने एवं जनपद पंचायत सीइओ, राजस्व अधिकारी, पटवारी, सचिव, खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में खुले कुएं, खदानें, खतरनाक गड्ढों आदि को खुला न छोड़े। उनकी तारफैंसिंग कर बाउंड्री करवाएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि किसी प्रकार की जनहानि अथवा घटना होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें... दहल जाता शाजापुर का बस स्टैंड, आनंद कोल्ड ड्रिंक के बाहर घरेलू गैस सिलेंडर की नली फटी, भडक़ गई आग, मची अफरा-तफरी
आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश
आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया को निर्देश कि आयुष्मान कार्ड बनने से शेष रहे पात्र लोगों के कार्ड अनिवार्यत: बनवाएं। इसी तरह शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्रगति लाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एके सिंह को निर्देश दिए कि किसानों के क्रेडिट कार्ड बनवाने की कार्रवाई तेजी से संपादित कराएं। गोशालाओं में पशुओं के लिए चारे एवं पानी का प्रबंध कराएं। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदौरिया को कलेक्टर ने पीएम केयर्स चिल्ड्रन स्किम के क्रियान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही बाल विवाहों के रोकथाम के लिए भी कलेक्टर ने कहा।
यह भी पढ़ें... शाजापुर कुएं में मिली शाजापुर के युवा किसान की लाश
पेयजल संबंधी समस्या का त्वरित निराकरण करें
कलेक्टर ने श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनांतर्गत स्वीकृत प्रकरणों तथा जिले में जनभागीदारी से निर्मित किए जा रहे अमृत सरोवर एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के कार्य की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने पीएचई विभाग के डामोर को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निराकरण करें, इसके लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है अथवा नहीं, इसकी भी मॉनिटरिंग करें। इस मौके पर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत विभागों को प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। बैठक में सभी विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें
www.khabriram24.com