शाजापुर में 39 हजार 433 लोगों ने किया मतदान, वार्ड 12 में सबसे ज्यादा वोटिंग
शाजापुर में बुधवार को हुए मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है। यहां कुल 73.54 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया। वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा। यहां 90.66 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ छुटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो शहर में शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र का उत्सव मनाया गया।
93 प्रत्याशियों का नसीब इवीएम में कैद, 17 को आएंगे परिणाम
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
करीब सात साल बाद हुए नगरीय निकाय चुनाव में शाजापुर के मतदाताओं में खास उत्साह नजर नहीं आया। एक चौथाई से ज्यादा मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग ही नहीं किया। ऐेसे में मतदान का प्रतिशत काफी कम आया है। सिर्फ 73.53 प्रतिशत लोगों ने ही वोट किया है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहा। सुबह कुछ केंद्रों पर कतार जरूर लगी। बाद में पूरे दिन मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचते रहे। कुछ वार्ड में प्रत्याशी और समर्थकों के बीच कहासुनी भी हुई, लेकिन पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम होने से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। अब 17 जुलाई को मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि 93 प्रत्याशियों में से कौन से 29 वार्ड पार्षद नगर पालिका में पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें... नगर पालिका चुनाव: वार्ड 3 में प्रलोभन, पुलिस ने बंद करवा दी दुकान
शाजापुर के 29 वार्ड के लिए बनाए गए 67 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे के पहले से ही संबंधित वार्ड के प्रत्याशियों ने भ्रमण शुरू कर दिया था। मतदान केंद्रों के अंदर पोलिंग एजेंट बैठाए गए। इसके बाद शुरुआत में धीरे-धीरे, लेकिन बाद में तेज गति से मतदान होने लगा। मतदान समाप्ति तक कुल 53 हजार 617 मतदाताओं में से 39 हजार 433 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। 14 हजार 184 मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचे। शहर में सबसे ज्यादा मतदान वार्ड क्रमांक 12 में हुआ। यहां पर कुल 90.66 प्रतिशत मतदाता वोट डालने के लिए पहुंचे थे। वहीं सबसे कम मतदान शहर के वार्ड क्रमांक-13 में हुआ। यहां पर महज 55.62 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट दिए। इसके चलते पिछले चुनाव के मतदान के मुकाबले इस बार करीब 7 प्रतिशत मतदान कम हुआ।
समर्थकों मं नोंकझोंक के बाद विवाद
कुछ वार्ड में प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के बीच कहासुनी होने के बाद तीखी नोंकझोंक के मामले भी सामने आए। कुछ स्थानों पर बात बिगडऩे की स्थिति भी बनी, लेकिन पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया, जिससे कहीं पर भी विवाद बड़ा रूप नहीं ले सका। इधर दूसरी ओर पुलिस के पास मौखिक रूप से कई स्थानों पर मतदाताओं को बरगलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की शिकायतें मिली।
यह भी पढ़ें... शाजापुर की महिला आरक्षक गिरफ्तार
फर्जी मतदान को लेकर हुई बहस
वार्ड 2, 4, 10, 12, 14, 27 आदि वार्ड में मतदान के दौरान कई बार फर्जी वोट डलवाए जाने की खबरें भी चलती रही। कई बार इन वार्ड में प्रत्याशियों में जमकर बहस हो गई। 23 नंबर वार्ड में भी बड़ा विवाद होते-होते टल गया। वार्ड क्रमांक-20 में भी मतदान के दौरान जमकर कहासुनी हुई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से मामला शांत हो गया। वार्ड 29 में भी बाहरी व्यक्तियों के पहुंचने और मतदान को प्रभावित करने की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाहरी व्यक्तियों को यहां से हटा दिया। ऐसे में कहीं पर भी कोई बड़ा मामला नहीं हुआ।
आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए। साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।