शाजापुर: अपहरण कांड में आया नया मोड़

वजीरपुरा में श्रीकृष्ण व्यायामशाला के पास रहने वाले युवक के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया है, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित कर बताया कि युवक का अपहरण नहीं हुआ है,  दोस्त के साथ उसका विवाद हुआ था। ऐसे में पड़ोसी समझे कि युवक का अपहरण किया गया है।

शाजापुर: अपहरण कांड में आया नया मोड़
तेजी से जाती हुई कार सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद

मच गया था हडक़ंप

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR  (MP)

मंगलवार सुबह युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी जांच करने के लिए पहुंचे। पड़ताल करने पर पता चला कि युवक का उसके दोस्त के साथ गाड़ी उधार लेने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इस पर वे शोर-शराबा कर उसे कार में बैठाकर उसके गांव लेकर गए थे। ऐसे में पड़ोसी समझे कि बदमाश युवक को घर से उठाकर ले गए हैं। ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए। आखिर में मकान मालिक से युवक का मोबाइल नंबर लेकर उससे चर्चा की तो पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया। एसडीओपी दीपा डोडवे ने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश प्रसारित कर इसकी सूचना दी है। 

युवक के कमरे के बाहर से पुलिस ने जब्त की थी दो बाइक

यह घटना सोमवार दोपहर 1.30 बजे की बताई गई है। एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि वजीरपुरा में श्रीकृष्ण व्यायामशाला के पास लोहरवास निवासी राजकुमार उर्फ हरि किरायेदार है। उसने दोस्त जितेंद्र से गाड़ी उधार ले रखी। सोमवार दोपहर को इन्होंने कमरे में साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान जितेंद्र ने राजकुमार को गाड़ी वापस देने की बात कही। इस पर दोनों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर गाली-गलौज भी हुई। इसके बाद जितेंद्र ने राजकुमार को पकड़ा और उसे कार में बैठाकर उसके गांव लोहरवास लेकर जाने  लगा। इस दौरान शोर हुआ तो आसपास के लोग समझे कि कोई युवक का अपहरण कर ले जा रहा है, लेकिन यह दोस्तों के बीच आपसी विवाद था। युवक का अपहरण नहीं किया गया है। एसडीओपी डोडवे ने बताया कि उन्होंने खुद राजकुमार से मोबाइल पर बात की है।

बछड़े को टक्कर मारकर भागे थे 

घटना के समय युवक कार को तेजी से चलाकर ले गया था। इस दौरान वहां बैठा एक बछड़ा टक्कर लगने से घायल हो गया था। शोर सुनकर पड़ोसी समझे थे कि युवक को कोई उठा ले गया है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से बगैर नंबर की दो बाइक जब्त की थी। पुलिस को यह मामला शुरुआत से ही संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। 

कमरे पर लगा था ताला

सोमवार को जब कोतवाली पुलिस जांच करने पहुंची थी तो युवक के कमरे पर ताला लगा हुआ मिला था।  कुछ लोगों ने बताया था कि जो लोग युवक को ले गए उन्होंने ही कमरे पर ताला लगाया था। हालांकि स्पष्ट जानकारी किसी के पास नहीं थी।

यह भी पढ़ें...   VIDEO: शाजापुर में घर में घुसकर युवक को उठा ले गए !

यह भी पढ़ें...   शाजापुर के ‘पुष्पाराज’!!, झुकने को तैयार नहीं, तीसरे को मौका देने के मूड में भाजपा

यह भी पढ़ें...   बोलाई वाले हनुमान दरबार में अध्यक्ष के दावेदार की सौगंध !!

यह भी पढ़ें...  यह है नपाध्यक्ष का तीसरा चेहरा, जमीनी कार्यकर्ता को अवसर देकर परंपरा कायम रखेगी भाजपा!!

यह भी पढ़ें...   शाजापुर: नाले को किया डायवर्ट, धंसने लगी कॉलोनी की जमीन, चटक गई सडक़