खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब

शाजापुर शहर के लोगों के भोलेपन का हर कोई फायदा उठाना जानता है, यहां के लोग ‘‘जैसा चल रहा है, वैसा चलने दो’’ के सिद्धांत पर विश्वास रखते हैं, लेकिन इस सिद्धांत का कुछ लोग दुरुपयोग भी करते हैं। ऐसे ही शहर में शराब दुकानों पर भी हो रहा है। यहां की दुकानों पर मनमाने दामों पर शराब बेची जा रही है।  प्रदेश सरकार की ओर से दी गई टैक्स में छूट का लाभ सुराप्रेमियों को तो नहीं मिल रहा, लेकिन शराब दुकान संचालकों को जरूर मिल रहा है। दुकानों पर अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा पर शराब विक्रय की जा रही है, इसका बिल भी नहीं दिया जा रहा है। आबकारी विभाग द्वारा इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है।

खबरीराम की पड़ताल: शाजापुर में मनमाने दामों पर बिकती है शराब

एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर बेच रहे शराब

खबरीराम 24 @ शाजापुर (मप्र)

khabriram24.com संवाददाता को शराब दुकानों पर ज्यादा दाम की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसकी पड़ताल करने के लिए khabriram24.com संवाददाता ने दुकान पर जाकर शराब खरीदी तो यह हकीकत सामने आई।

khabriram24.com संवाददाता शनिवार रात करीब 9 बजे धोबी चौराहा पर बीज निगम के सामने की दुकान पर पहुंचता है, यहां पर सेल्समैन से पावर 10000 बीयर की 500 एमएल की एक कैन मांगता है। दाम पूछने पर सेल्समैन द्वारा 120 रुपए बताए जाते हैं। इस पर संवाददाता द्वारा कहा जाता है कि एमआरपी तो 100 रुपए लिखी है, फिर आप 120 रुपए क्यों वसूल रहे हैं तो सेल्समैन कहता है कि हमारी कंपनी तो इसी भाव में बेचती है। इस पर संवाददाता 120 रुपए का बिल मांगता है तो सेल्समैन द्वारा अनसुना कर दिया जाता है। इसके बाद संवाददाता वहां लौट आता है।

बस स्टैंड के पास की दुकान पर भारी भीड़, बात तक नहीं करते सेल्समैन

इसके बाद khabriram24.com संवाददाता बस स्टैंड के पास एबी रोड की दुकान पर पहुंचता है। यहां भारी भीड़ है। यहां भी टीम द्वारा पावर 10000 बीयर मांगी जाती है। सेल्समैन 120 रुपए की मांग करता है। टीम द्वारा एमआरपी पर देने की बात कहने पर सेल्समैन बीयर वापस रख लेता है और कहता है इसी दाम पर बीयर मिलेगी, तुम्हे नहीं लेना है तो सामने से हट जाओ, अभी ग्राहकी का समय है। यहां भी बिल मांगने पर सेल्समैन अनसुना कर देता है।

यह भी पढ़ें...   क्या आज भी ज्येष्ठ शुक्ल मास में दशमी तक भोग लेती है नदी ?

दुपाड़ा रोड पर भी यही दाम

इसके बाद khabriram24.com संवाददाता शहर से दूर दुपाड़ा रोड पर नई खुली दुकान पर पहुंचता है। यहां भी टीम द्वारा पावर 10000 बीयर की 500 एमएल की कैन मांगी जाती है। दाम पूछने पर सेल्समैन 120 रुपए बताता है। संवाददाता द्वारा कहा जाता है कि इस पर एमआरपी तो 100 रुपए है तो सेल्समैन कहता है कि इसी दाम पर बीयर मिलेगी। हमारा रेट तय है। संवाददाता सेल्समैन से 120 रुपए के बिल की मांग करता है, लेकिन उसके द्वारा बिल नहीं दिया जाता।

किसी दुकान पर रेट लिस्ट नहीं

शनिवार को khabriram24.com संवाददाता ने शहर की शराब दुकानों का मुआयना किया तो किसी भी शराब दुकान पर रेट लिस्ट नहीं पाई गई। यहां आबकारी अधिकारी के मोबाइल नंबर भी चस्पा करना होता है, लेकिन वह भी किसी दुकान पर नजर नहीं आया। साथ ही दुकानों पर शराब खरीदी का बिल भी नहीं दिया जा रहा है, जबकि आबकारी नियमों में साफ है कि दुकानों पर रेट लिस्ट का बोर्ड लगाएं, बिल भी दें और आबकारी अधिकारी का मोबाइल नंबर भी दें, लेकिन शाजापुर में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें...  शाजापुर: दांत के डॉक्टर ने युवती से किया बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

हम कार्रवाई करेंगे

इस संबंध में khabriram24.com संवाददाता ने शाजापुर जिला आबकारी निरीक्षक मंदाकिनी दीक्षित से चर्चा की। दीक्षित का कहना है कि शाजापुर में एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बिक रही है तो कार्रवाई करेंगे। साथ ही दुकानों के बाहर रेट लिस्ट भी चस्पा करवाएंगे। दुकानों के बाहर आबकारी अधिकारी के मोबाइल नंबर चस्पा करवाए थे, लेकिन पता चला है कि शाम को दुकान संचालक नंबर का बोर्ड हटा लेते हैं। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

(डिस्क्लेमर: khabriram24.com शराबखोरी का समर्थन कतई नहीं करता है, ना ही इस खबर के प्रकाशन का उद्देश्य शराबखोरी को बढ़ावा देना है, मद्यपान स्वास्थ्य के लिए घातक है, लेकिन सिस्टम की अनदेखी का गलत फायदा उठाया जा रहा है। इस कारण इस खबर का प्रकाशन आवश्यक है।)

आप भी बनें सिटीजन जनर्लिस्ट 

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com को भेज दीजिए।  साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए पढ़ते रहें 

www.khabriram24.com

खबरें और भी...

जनमुद्दा: शुजालपुर की जगन्नाथपुरी में 22 साल से जारी है ‘‘पागल विकास’’ की खोज

अपने निर्देश हवा में उड़ते देखे तो भडक़े कलेक्टर, नगर पालिका अमले को लगाई फटकार

Video: राजकुमारी की तरह बेटी का गृह प्रवेश, सुनहरे रथ पर बैठाया, गली को दुल्हन की तरह सजाया, पिता बोले-बेटी बोझ नहीं, पूरे परिवार की खुशियों का भार साथ लाती है

UPSC RESULT : शाजापुर की बहू बन गई IAS ऑफिसर, मिली 501 वीं रैंक

हाइवे पर फिल्मी स्टाइल में युवा अभिभाषक को लूटा