शाजापुर: ‘कानून’ के रास्ते में बाधा, अभाविप ने दिया अल्टीमेटम
शाजापुर के लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों को कॉलेज तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। यहां पूरे मार्ग पर कीचड़ पसरा है। इससे परेशान छात्र शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज पहुंचे, लेकिन उन्हें प्राचार्य नहीं मिले। इस पर उन्होंने गेट पर ही ज्ञापन चिपका दिया और 18 जुलाई तक रोड बनाने की अल्टीमेटम दे डाला।
प्राचार्य गेट पर चस्पा किया ज्ञापन
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर
विधि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को सडक़ न होने के कारण महाविद्यालय पहुंचने में हो रही परेशानी को लेकर अभाविप पदाधिकारी शुक्रवार को महाविद्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां जब प्राचार्य नहीं मिले तो कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की और प्राचार्य कक्ष के गेट पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 18 जुलाई तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 18 जुलाई को विधि महाविद्यालय बंद किया जाएगा। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने वहां के स्टॉफ से पूछा तो उन्होंने बताया कि सर की चुनाव में ड्यूटी लगी हुई है। जब उन्होने पूछा कि प्राचार्य की अनुपस्थिति में किससे चर्चा करें तो सभी ने मना कर दिया। इस पर कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होंने प्राचार्य गेट पर ज्ञापन चस्पा कर दिया।
यह भी पढ़ें... शाजापुर: खतरे में डाली बच्चों की जान, ‘करंट’ के करीब से निकली स्कूल वैन
यह भी पढ़ें... ये हैं वो चेहरे, जिनमें से एक होगा नगर पालिका अध्यक्ष
ज्ञापन में यह थी मांग
ज्ञापन के माध्यम से अभाविप कार्यकर्ताओं ने मांग थी कि बारिश के कारण विधि महाविद्यालय पहुंचने वाले रास्ते पर कीचड़ पसरा रहता है, जिसके कारण विद्यार्थियों का यहां तक पहुंचने में परेशानी होती है। जिसके चलते यहां तक पहुंचने में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अत: यहां सडक़ निर्माण कराई जाए ताकि विद्यार्थियों को परेशानी न हो। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 18 जुलाई केे पहले समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अभाविप द्वारा 18 जुलाई को विधि महाविद्यालय बंद कराया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभाविप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें... Emergency first Look : इंदिरा गांधी के लुक में छा गई कंगना
बच्चों को बताया पौधरोपण का महत्व
शाजापुर. विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार 11 जुलाई से 15 अगस्त तक वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में केन्द्रीय विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए विधिक साक्षरता शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला तथा सत्र न्यायाधीश काशिफ नदीम खान के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के सचिव जिला न्यायाधीश राजेन्द्र देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में तथा हर्षिता जैन प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड की विशेष आतिथ्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी फारुख अहमद सिद्दीकी की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 315 से अधिक पौधे रोपे गए। साथ ही पौधरोपण के साथ-साथ बच्चों को पौधरोपण का महत्व भी समझाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवड़ा ने कहा कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है। पेड़ एक देश की बहुमूल्य संपदा होते हैं। जहां पेड़ अधिक होते हैं वहां की जलवायु साफ और स्वच्छ होती है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का विभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है। तब तक ही मानव सभ्यता का अस्तित्व है। इसलिए हमें पेड़ों की सुरक्षा करनी होती। इस तरह के कार्यक्रम केवल पौधे रोपित करने तक ही नहीं होना चाहिए। बल्कि पौधों को वृक्ष बनने तक उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी चाहिए। देवड़ा ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह अपने घर आंगन में भी एक-एक पौधा अवश्य लगाए, जिससे पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके। का संतुलन सही किया जा सकें। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य अतुल व्यास सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें... शाजापुर बिजली गिरने से पहले सचेत कर देता है यह मोबाइल ऐप
यह भी पढ़ें... फर्जीवाड़े के आरोप पर कॉलोनाइजर पूजा बोली- हम 100 प्रतिशत सही हैं
यह भी पढ़ें... BSNL का अब तक का सबसे सस्ता प्लान, दाम और फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट
अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी
khabriram24@gmail.com
मोबाइल नंबर 9826042841