Photo Gallery: यह है घुंसी का गोठी परिवार, पांचवीं पीढ़ी तक कायम है परंपरा, 118 सदस्य एक साथ मनाते हैं त्योहार

सेठ सवाई सिंह गोठी का कुनबा शाजापुर जिले में बना मिसाल

परिवार में 118 सदस्य
3 / 4

3. परिवार में 118 सदस्य

सेठ सवाई सिंह गोठी के सात पुत्रों में सबसे बड़े छितरमल गोठी कृषक, भवानी शंकर गोठी पूर्व विधायक, बद्री प्रसाद गोठी प्रधानाध्यापक, राधेश्याम गोठी थानेदार, इंदर सिंह गोठी पूर्व विधायक, उमराव सिंह की गोठी एडवोकेट और बृजेश गोठी डॉक्टर हैं। इन सातों भाइयों के पुत्र और पौते-परपौते मिलाकर परिवार में कुल 118 सदस्य हैं। त्योहार पर सभी एक साथ होते हैं। 

Previous Next