khabriram Impact: ‘ कैद’ से आजाद होंगे 15 परिवार, नपाध्यक्ष ने किया मुआयना, कल से काम शुरू
शाजापुर शहर के वार्ड क्रमांक 4 स्थित गायत्री नगर कॉलोनी की एक गली में कैद होकर रह गए 15 परिवारों के लिए राहत भरी खबर है। करीब एक पखवाड़े से ज्यादा समय से गली के मुहाने पर खुदी पड़ी नाली का काम शनिवार से शुरू हो जाएगा। एक दिन में काम पूरा हो जाएगा और रविवार से यहां से आवागमन भी शुरू हो जाएगा। शुक्रवार शाम को नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने मौके का मुआयना कर ठेकेदार शैलेंद्र सिंह दरबार को काम करने के निर्देश दे दिए हैं।
एक पखवाड़े से बंद है रास्ता
खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)
गायत्री नगर में शहर के व्यापारी, नौकरीपेशा और अधिकारी वर्ग निवास करते हैं। करीब एक पखवाड़ा पहले कॉलोनी में कुएं के सामने वाली गली के मुहाने को खोद दिया गया है। यहां की नाली बार-बार जाम होती है, इस कारण आसपास के घरों में पानी घुसता था। इसके चलते सडक़ को खोदकर चैंबरनुमा होल बना दिए हैं, ताकी नाली जाम ना हो, लेकिन इसके बाद गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया। ऐसे में एक तरह से इस गली का रास्ता ही बंद हो गया है। चार पहिया वाहन यहां से निकल नहीं पा रहे। चुनावों के चलते उनकी इस समस्या की कोई सुनवाई तक नहीं कर रहा था। इसके बाद ख़बरीराम संवाददाता ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद ही यह समस्या हल हो सकी है। वही रहवासी इस नालीकांड की कुछ और ही कहानी बता रहे है।
यह है खबरीराम 24 मीडिया की खबर...
public issue : शाजापुर की पॉश कॉलोनी के यह हाल, 15 दिन से गली में ‘कैद’ 15 परिवार
नाली खुदी होने के कारण यहां सब्जी वाला और आरओ वॉटर की गाड़ी नहीं आ रही थी। ऐसे में खबरीराम 24 मीडिया ने अध्यक्ष के गृह वार्ड की इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन मौके पर पहुंचे और मुआयना कर ठेकेदार को कल से ही काम शुरू करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें... public issue: बीच बाजार मुर्गा हलाल, सडक़ से निकलना हुआ मुहाल
नालियों की जाली भी बदलवाएंगे
निरीक्षण के दौरान रहवासियों ने नपाध्यक्ष जैन को बताया कि टंकी चौराहा की तरफ जाने वाली सडक़ पर नाली की जाली भी टूट गई है, उसे भी रिपेयर करना है। इस पर जैन ने जाली बदलवाने के निर्देश भी ठेकेदार को दिए।