सडक़ के गड्ढे दे रहे दर्द, कलेक्टर को देना पड़े यह निर्देश

शाजापुर शहर की सडक़ों के बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों को दर्द दे रहे हैं। शहर की एक भी सडक़ ऐसी नहीं बची है, जिस पर गड्ढे ना हो। सीवरेज प्रोजेक्ट के कारण सडक़ और भी बदतर स्थिति में पहुंच गई है। बारिश में गड्ढों में पानी भरने के कारण हादसे का डर भी बना रहता है। ऐसे में कलेक्टर दिनेश जैन ने नगर पालिका सीएमओ को जल्द से जल्द गड्ढे भरवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग अधिकारी को शहरी क्षेत्र से गुजरने वाली विभागीय सडक़ों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं।

सडक़ के गड्ढे दे रहे दर्द, कलेक्टर को देना पड़े यह निर्देश
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते कलेक्टर दिनेश जैन।

नगरीय क्षेत्र के स्कूल भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करें

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ शाजापुर

विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर जैन ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के स्कूल भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करें। शहरी क्षेत्र के विद्यालय भवनों की हालत अत्यंत खराब है। इनके लिए जिला शिक्षा केन्द्र समन्वयक मरम्मत के प्रस्ताव तैयार करें। सीएमओ नगरपालिका मद से भी विद्यालय भवनों की मरम्मत कराएं। नगरपालिका सीएमओ राष्ट्रीय राजमार्ग से पशु हटाने का काम निरंतर जारी रखें। 

भैरव पूर्णिमा के अवसर पर भैरव डूंगरी पर लगने वाले मेले के संबंध में कलेक्टर ने सीएमओ को डूंगरी के सडक़ मार्ग पर मुरम डालने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अल्पसंख्यक मंत्रालय की सीखो और कमाओं योजना के क्रियान्वयन के संबंध में अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग संचालक से जानकारी ली। जिला पंचायत प्रतिनिधि को ग्राम गौरव दिवस आयोजन कैलेंडर बनाने के संबंध में निर्देश दिए। देवारण्य योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर ने जिला आयुष अधिकारी को कार्य योजना बनाने के लिए कहा और आयुष औषधालयों को हेल्थ वेलनेस सेंटर में विकसित करने के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। 

यह भी पढ़ें...  शाजापुर ये हैं वो चेहरे, जिनमें से एक होगा नगर पालिका अध्यक्ष

पशुचिकित्सा विभाग के उपसंचालक से कलेक्टर ने किसान कार्ड प्रगति की जानकारी ली। उपसंचालक कृषि को कलेक्टर ने जिले के टॉप 20 बायर्स की जानकारी सतत संकलित करने के निर्देश दिए। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि छात्रावासों में प्रवेश के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। साथ ही छात्रों को छात्रावास में प्रवेश के दौरान प्रोफाइल अपडेशन में दिक्कत न आए इसके लिए छात्रावासों में ही हेल्प डेस्क बनाएं। साथ ही आरा मशीनों पर आने वाली लकडिय़ों की जांच करें। 

हर घर तिरंगा अभियान

कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान 11 से 17 अगस्त तक चलाया जाना है, जिसके तहत सभी सरकारी संस्थानों, कार्यालय भवनों तथा प्रत्येक घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। इसके  लिए सभी को झंडों का विक्रय उचित मूल्य पर किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि अभियान के क्रियान्वयन के लिए अधीनस्थ स्टॉफ को तिरंगा ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्हें अपने परिवार के अन्य घरों एवं पड़ोसयों को भी अभियान के दौरान तिरंगा ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए कहें। कलेक्टर ने महिला स्व-सहायता समूह की सहायता से झंडा तैयार के लिए एनआरएलएम के अधिकारी को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें...   शाजापुर: आरटीओ ने दिया सात दिन का समय, फिर कार्रवाई करेंगे या हादसे का इंतजार?

आप भी बनें सिटीजन जर्नलिस्ट  

अगर आपके शहर, गांव, कस्बे, कॉलोनी, गली, मोहल्ले में कोई समस्या है, जिसका समाधान नहीं हो रहा है तो उठाएं मोबाइल और संबंधित समस्या का फोटो खींचकर khabriram24.com पर को भेज दीजिए, साथ ही समस्या से जुड़े पहलुओं की संक्षिप्त जानकारी भी। khabriram24.com की ओर से उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। 

इस पते पर भेज सकते हैं फोटो और समस्या की जानकारी 

khabriram24@gmail.com

मोबाइल नंबर 9826042841  

फेसबुक पर जुड़े हमारे ग्रुप से 

https://www.facebook.com/groups/khabriram24.com

https://www.facebook.com/khabriram24/

शाजापुर की खबरों के लिए विजिट करें

www.khabriram24.com