Photo Gallery: यह है घुंसी का गोठी परिवार, पांचवीं पीढ़ी तक कायम है परंपरा, 118 सदस्य एक साथ मनाते हैं त्योहार
सेठ सवाई सिंह गोठी का कुनबा शाजापुर जिले में बना मिसाल
2. कायम है परंपरा
यह परिवार है शाजापुर जिले के ग्राम घुंसी का सेठ सवाई सिंह गोठी का। गोठी के सात पुत्रों और उनका परिवार आज भी यह परंपरा कायम किए हुए हैं। गोठी परिवार के सभी सदस्य विभिन्न शहरों से एकत्रित होकर रक्षाबंधन पर्व मनाते हैं। राखी पर परिवार की बेटियां घर आती हैं तो घर भी खिलखिलाहट से गूंज उठता है