बच्चों की जान से किया खिलवाड़, School की अनुमति पर लटकी तलवार

शाजापुर के ग्राम तिलावद गोविंद के अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल ( Apex International School) की बस बाढ़ में फंसने के मामले में अब स्कूल की अनुमति पर तलवार लटक गई है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस जारी कर एक दिन में जवाब मांगा। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर स्कूल की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी। वहीं बेरछा टप्पा के नायब तहसीलदार ने बस चालक को धारा 151 में 7 दिन के लिए जेल निरुद्ध किया है।

बच्चों की जान से किया खिलवाड़, School की अनुमति पर लटकी तलवार
इस तरह पुलिया पर बाढ़ के पानी में फंस गई थी बस

पुलिया पर बाढ़ के पानी में फंस गई थी बस

 खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR 

शनिवार को जिले में धुआंधार बारिश हुई। आसपास के नदी-नाले उफान पर आ गए। इसी दौरान ग्राम बिकलाखेड़ी के नाले पर बनी पुलिया पर तिलावद के अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल ( Apex International School) की बस फंस गई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान बस में 70 बच्चे सवार थे, जिनकी जान सांसत में आ गई थी। इसके बाद जैसे-तैसे ग्रामीणों ने बच्चों को बस से निकाला था। इधर, मामले को जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए स्कूल संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन में जवाब मांगा है। यदि संचालक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाता है तो स्कूल संचालन की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।  

यह भी पढ़ें...  शाजापुर के ‘पुष्पाराज’!!, झुकने को तैयार नहीं, तीसरे को मौका देने के मूड में भाजपा

यह भी पढ़ें...  बोलाई वाले हनुमान दरबार में अध्यक्ष के दावेदार की सौगंध !!

अनुविभागीय दंडाधिकारी शाजापुर शैली कनाश ने तिलावद गोविंद के अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के संचालक को बच्चों की जान खतरे में डालने के कारण विद्यालय संचालन की अनुमति निरस्त करने संबंधी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि आम जनता एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि अपेक्स इंटरनेशनल ग्राम तिलावद गोविन्द की 70 बच्चों (ग्राम लाहौरी के 40 एवं ग्राम धाराखेड़ी के 30) से भरी स्कूल बस क्रमांक एमपी 42 पी-0443 को शनिवार दोपहर 3 बजे बस ड्राइवर भागीरथ पिता उमराव निवासी रंथभंवर द्वारा ग्रामीणों एवं बच्चों द्वारा मना करने के बाद भी असुरक्षित तरीके से पानी में उतारा। इस कारण बस का इंजन बंद हो गया व बस में पानी भरने लगा। इस कारण कारण वाहन में सवार स्कूली बच्चों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया। 

यह भी पढ़ें...   शाजापुर: पुलिया पर खराब हुई बस, नदी में आ गई बाढ़, फंस गए बच्चे

ड्राइवर का यह कृत्य अत्यंत ही लापरवाही का द्योतक है तथा उक्त घटना में बस में सवार बच्चों की जान जा सकती थी। अभिभावकों द्वारा ड्राइवर एवं स्कूल संचालकों का व्यवहार भी अच्छा नहीं होना बताया गया है। इससे यह भी स्पष्ट है कि स्कूल संचालक द्वारा अपने वाहन चालक व अन्य अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रखा जाता है। वाहन से ग्रामीणों द्वारा बच्चों को सुरक्षित निकाला गया है। अतएव उक्त कृत्य के लिये क्यों न विद्यालय के संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए। साथ ही क्यों न विद्यालय के संचालन की अनुमति निरस्त की जाए। साथ ही स्कूल संचालक को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल उक्त बस को थाना बेरछा जिला शाजापुर में जब्ती/अभिरक्षा में देना सुनिश्चित करें एवं उक्त घटना एवं वाहन चालक तथा स्कूल संचालक के लापरवाही के संबंध में अपना प्रतिउत्तर एक दिवस की समयावधि में कलेक्टर कार्यालय जिला शाजापुर में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। जवाब प्रस्तुत न करने की दशा में विद्यालय के संचालन की अनुमति निरस्त की जाकर आपके विरुद्ध एक पक्षीय वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं विद्यालय संचालक को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन का संचालन कर बच्चों के जीवन को संकट में डालने के कारण मान्यता समाप्ति के लिए नोटिस दिया गया है।

यह भी पढ़ें...  आपत्तिजनक नारेबाजी: पार्षद शमी उल्ला हमीद चाचा गिरफ्तार, नगर पालिका से पहले पहुंचा जेल

यह भी पढ़ें...   आरोप: वार्ड 12 के पार्षद के विजय जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी

ड्राइवर का लाइसेंस 6 माह के लिए निलंबित, भेजा जेल

शाजापुर जिले के ग्राम तिलावद गोविंद के अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के वाहन चालक द्वारा बच्चों के साथ असुरक्षित तरीके से वाहन पानी में उतारने की लापरवाही पर जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने वाहन एवं वाहन चालक पर कार्रवाई की है। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के वाहन चालक भागीरथ पिता उमरावसिंह निवासी रंथभवर का लाइसेंस क्रमांक एमपी 42 आर- 2019-0088102 को मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 184 (च) के अपराध में मोटरयान अधिनियम की धारा 21 के तहत 6 माह के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं वाहन को मोटरयान अधिनियम 1988 की धाराओं 66, 56 / 192 146/196, 190 के अंतर्गत जब्त कर, बेरछा थाना की सुपुर्दगी में खड़ा कर दिया गया है। वहीं बेरछा टप्पा के नायब तहसीलदार ने बस चालक को धारा 151 में 7 दिन के लिए जेल निरुद्ध किया है।