ऑनलाइन जनसुनवाई में सरपंचों ने कलेक्टर को बताई गांव की समस्या

मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर दिनेश जैन ने ऑनलाइन जनसुनवाई में ग्राम पंचायत हड़लायकलां, खाटसुर, उगली, लसुल्डिया गौरी, जामनेर, झाड़ला तथा उण्डई के सरपंचों, स्थानीय शासकीय सेवकों एवं स्थानीय नागरिकों से वर्चुअल चर्चा की। इस दौरान सरपंचों ने विभिन्न समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत करवाया।

ऑनलाइन जनसुनवाई में सरपंचों ने कलेक्टर को बताई गांव की समस्या
ऑनलाइन जनसुनवाई में सरपंच और ग्रामीणों से वर्चुअल रूप से चर्चा करते कलेक्टर दिनेश जैन।

सात ग्राम पंचायतों की ऑनलाइन जनसुनवाई  

खबरीराम 24 डॉट कॉम @ SHAJAPUR (MP)

ऑनलाइन जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर जैन ने उपस्थित शासकीय सेवकों निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से लाभांवित होने से वंचित न रहे।  कलेक्टर जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान ग्राम पंचायतों में लगने वाले शिविर के दौरान चिन्हांकित 33 योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभांवित किया जाना है। शिविर के उपरांत जांच करने पर यदि कोई पात्र हितग्राही लाभ प्राप्त करने से वंचित रहेगा तो संबंधित दल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

ऑनलाइन जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने सभी रोजगार सहायकों को निर्देश दिये कि निरामय भारत आयुष्मान योजना के तहत सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्यत: बनाएं। सिस्टम नहीं चलने का बहाना किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगा। एक-एक पात्र हितग्राहियों के कार्ड अनिवार्य रूप से बनाएं। इसी तरह कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना से ग्रामीण जनों को लाभांवित करने के लिए पटवारियों एवं पंचायत सचिवों को आवेदन प्राप्त कर सारा ऐप पर अपलोड करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों से कहा कि वे मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ प्राप्त कर 10000 रुपए का ऋण प्राप्त कर अपने व्यवसाय को बढ़ाएं और ऋण को बिना ब्याज के 10 किस्तों में वापस करें।    

सरपंचों ने बताई यह समस्याएं

  • ग्राम पंचायत खाटसुर के सरपंच ने बताया कि खाटसुर पहुंच मार्ग पर पुलिया की ऊंचाई कम होने से थोड़ी सी बारिश में भी पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगता है। 
  • उगली सरपंच ने बताया कि ग्राम में वर्ष 2019 से गोशाला का निर्माण चल रहा है, जो अभी भी अधूरा है। लसुल्डिया गौरी सरपंच ने बताया कि अनुसूचित जाति मौहल्ले में विद्युत लाइन के तार नीचे झूल रहे हैं, जिससे खतरा उत्पन्न हो रहा है। आंगनवाड़ी भवन जीर्ण-शीर्ण होने से उसे डिस्मेंटल करना है। 
  • जामनेर सरपंच ने बताया कि ग्राम में उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन नहीं है। पेयजल पाइपलाइन टूटी हुई है।
  • उंडई सरपंच ने बताया कि क्षतिग्रस्त शाला भवन को डिस्मेंटल किया जाना है। टिटवास से उंडई तक सडक़ मार्ग की आवश्यकता है। इस दौरान ग्राम पंचायत हड़लायकलां एवं झाड़ला के सरपंच ने भी कलेक्टर से चर्चा की।

यह अधिकारी रहे मौजूद      

इस दौरान कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विजय सिंह चौहान, डीएचओ डॉ. अजय साल्विया, जिला पंचायत के लेखा अधिकारी मुकेश जाटव, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी रमेश भारती, एएसएलआर अकलेश मालवीय, सहायक यंत्री विद्युत नारायण प्रसाद, प्रवीण व्यास, नरेन्द्र तिवारी भी उपस्थित थे।